जैसे की आप सब यह सुनकर चौक गए होंगे लेकिन यह सही है हमारे देश मे भाई बहन के रिश्ते को सबसे पवित्र माना जाता है लेकिन हमारे देश का एक जगह ऐसा भी है जहां भाई की बहन से शादी होती है। यह चौका देने वाली बात है क्योंकि आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन ऐसा होता है।
हमें कुछ पत्रों से पता चला है की भाई की बहन से शादी होती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के लोग रहता है इसीलिए यहां की रिति रिवाज और सम्भीमान के लिए यहाँ का रिवाज काफी अलग है।
ऐसी ही एक परंपरा छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज में भी है, जहां भाई – बहन आपस में शादी करते हैं यहां भाई से बहन की होती है शादी, यहाँ अग्नि को साक्षी। नही माना जाता है बल्पाकि पानी होता है साक्षी।