डेली का डोज 2021(Daily Dose 2021)

Date / April 20, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

1.विश्व जल दिवस निम्न में किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 22 मार्च✔️

2.झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को कितने महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है?

a. एक महीने✔️
b. दो महीने
c. तीन महीने
d. चार महीने

3.रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना किस देश की है?

a. नेपाल
b. रूस
c. चीन✔️
d. भारत

4.विश्व गौरैया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 20 मार्च✔️
b. 15 जनवरी
c. 12 अप्रैल
d. 10 अगस्त

5.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

a. भारत
b. फिनलैंड✔️
c. पाकिस्तान
d. रूस

6.सामिया सुलुहू हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं?

a. तंजानिया✔️
b. केन्या
c. सोमालिया
d. रवांडा

7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है?

a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तर प्रदेश
d. राजस्थान✔️

8.भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में कौन सा पदक जीत लिया है?

a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक✔️
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर- IN

1.d. 22 मार्च
हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना और उसका महत्व समझाने का है. दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है.

2.a. एक महीने
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के समय से दिन-रात काम कर रहे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ने लगी है. 21 दिनों में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में 91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

3.c. चीन
रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ के एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में सबसे ताकतवर सेना चीन की है जबकि भारत चौथे स्थान पर है. स्टडी में कहा गया है कि आर्मी पर भारी भरकम पैसा खर्च करने वाला अमेरिका दूसरे नंबर पर है. इसके बाद रूस तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है. 

4.a. 20 मार्च
प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. इस पक्षी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके संरक्षण के लिए विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है. गौरैया भारत में पाया जाने वाला एक सामान्य पक्षी है लेकिन इसे शहरी क्षेत्रों में विलुप्त होने के कगार पर पहुँचा दिया गया है. विश्व गौरैया दिवस पहली बार 2010 में नेचर फॉरएवर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर के प्रयासों से मनाया गया था.

5.b. फिनलैंड
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी ‘वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट’ में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है. वहीं भारत 149 देशों की इस सूची में 139वें नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं. अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं.

6.a. तंजानिया
सामिया सुलुहू हसन पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्हें मुख्य न्यायाधीश इब्राहिम जुमावोइंग ने दार-ए-सलाम में सरकारी कार्यालय स्टेट हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सामिया हसन ने देश के संविधान को बरकरार रखने का संकल्प लिया. इससे पहले 61 साल की सामिया हसन देश की उपराष्ट्रपति थीं.

7.d. राजस्थान
राजस्थान सरकार बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए राज्य में 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करेगी. युवा मामले व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने विधानसभा में यह जानकारी दी. खेल राज्य मंत्री ने बताया कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल आदि खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा ईनामी राशि राजस्थान में दी जा रही है. राज्य सरकार ने दो साल में ही 21 करोड़ 77.93 लाख रूपये खातों में डालकर खिलाडियों को फायदा पहुंचाया है.

8.b. स्वर्ण पदक
भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक जीत लिया है. संयुक्त अरब अमारात के अल-इन में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सिंहराज ने दस मीटर एयर पिस्टल में यह खिताब जीता. इस जीत के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost