जब किसी बोतल में पानी को जमने के बाद वह टूट जाती है क्यों ?

Date / August 12, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
बोतल में पानी को जमने के बाद वह टूट जाती है क्यों

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

बोतल में पानी को जमने के बाद उसका टूट जाना बर्फ का आयतन पर निर्कभर करता है जैसे की बर्फ का आयतन पानी से अधिक होता है। और जब पानी बर्फ़ बनती है तो वह फैलती हैं इसी कारण बोतल टूट/फट जाती हैं। पानी का घनत्व 4°C पर 1 g/cm³ होता है जबकि जब वही पानी बर्फ़ बनता है तो उसका घनत्व 0.9187 g/cm³ हो जाता है। ऐसा बर्फ़ के क्रिस्टलाइजेशन के कारण होता है तभी वह फट या फुट जाता है ।

जैसे की आप सब यह जानते ही है की बहुत सारे लोग फ्रिज में बोतल में बानी पूरा भर कर रखते जिसके वजह से जब पानी बर्फ बनता है तो उसे फैलने के लिए जगह नहीं बचता है और वह फूट जाता है | इसी लिए अगर जब भी आप पानी को रखे तो उसे पूरा ना भरे कुछ जगह छोड़ दे जिसके की जब वह बर्फ बने तो अपनी जगह तक फ़ैल जाए |

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost