🔻 PART – 9 !
Q_91. भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद विधि द्वारा—
किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी
किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी
किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बड़ा सकेगी
किसी भी राज्य के अंतर्गत स्वायत परिषद् की स्थापना कर सकेगी
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
[Utt. PCS, 2008]
[A] 3
[B] 1,2,4
[C] 2,3 ✅
[D] 1,2,3
Q_92. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती हैं
[Utt. PCS 2005, SSC CPO SI, 2008]
[A] 146
[B] 147
[C] 148 ✅
[D] 149
Q_93. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है ?
[Utt. PCS, 2005]
[A] अनुच्छेद 48 A ✅
[B] अनुच्छेद 51 A
[C] अनुच्छेद 56
[D] अनुच्छेद 21
Q_94. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं
[CgPCS 2005, SSC 2010]
[A] अनुच्छेद 330
[B] अनुच्छेद 331
[C] अनुच्छेद 332
[D] अनुच्छेद 333 ✅
Q_95. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं
[CgPSC 2012]
[A] अनुच्छेद 380
[B] 312
[C] 60
[D] 51 ✅
Q_96. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती हैं
[CgPSC 2003]
[A] 249
[B] 250
[C] 252
[D] 253 ✅
Q_97. निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं
[CgPCS 2009]
[A] 60
[B] 352
[C] 356
[D] 360 ✅
Q_98. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है ?
[SSC, 2017]
[A] अनुच्छेद – 1
[B] अनुच्छेद- 2 ✅
[C] अनुच्छेद – 3
[D] अनुच्छेद – 4
Q_99. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?
[SSC – 2017]
[A] अनुच्छेद- 21
[B] अनुच्छेद – 24
[C] अनुच्छेद – 32 ✅
[D] अनुच्छेद – 256
Q_100. किसी राज्य में विधान परिषद् की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है भारतीय संविधान के
[UPPCS – 2015]
[A] अनुच्छेद 170
[B] अनुच्छेद 169 ✅
[C] अनुच्छेद 168
[D] अनुच्छेद 167