सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी(General Knowledge Important Quiz)

Date / April 25, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

❨01❩ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
➜ शाहजहां

❨02❩ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
➜ बादलखां

❨03❩ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
➜ खुर्रम

❨04❩ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
➜ मुमताज

❨05❩ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
➜ ताज बीबी बीलकीस मकानी

❨06❩ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
➜ अर्जुमंदबानो

❨07❩ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
➜ नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से

❨08❩ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
➜ असाफ खां

❨09❩ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
➜ कंधार

❨10❩ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
➜ शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

❨11❩ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
➜ शाहजहां

❨12❩ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
➜ आगरा

❨13❩ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
➜ ताजमहल

❨14❩ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
➜ बीस साल

❨15❩ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
➜ 1632 ई. में ।

❨16❩ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
➜ उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।

❨17❩ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
➜ मकराना (राजस्थान)

❨18❩ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
➜ शाहजहां

❨19❩ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
➜ फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

❨20❩ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
➜ कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost