11 September 2021 Current Affairs in Hindi | हिंदी करेंट अफेयर्स

Date / September 11, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
11 September 2021 Current Affairs in Hindi new

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

(1) ” इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एडुकेशन फ्रॉम अटैक ” कब मनाया जाता है ?

A) 07 सितंबर
B) 09 सितंबर
C) 08 सितंबर
D) इनमे से कोई नही

Ans :- 09 सितंबर

(2) किस राज्य में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एक टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है ?

A) कर्नाटक
B) पंजाब
C) पश्चिम बंगाल
D) इनमे से कोई नही

Ans :- कर्नाटक

(3) किस बैंक ने वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉब वर्ल्ड लॉन्च किया है ?

A) बैंक ऑफ इंडिया
B) बैंक ऑफ बड़ौदा
C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- बैंक ऑफ बड़ौदा

(4) किस राज्य सरकार ने राज्य से बहार पढ़ने वालों को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है ?

A) सिक्किम
B) उत्तराखंड
C) छत्तीसगढ़
D) इनमे से कोई नही

Ans :- छत्तीसगढ़

(5) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुणे ओर बंगलुरू में ऑर्गनिक आउटलेट का उद्घाटन किया है ?

A) महाराष्ट्र
B) मणिपुर
C) कर्नाटक
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मणिपुर

(6) विश्व का सबसे बड़ा कार्बन डाइऑक्साइड कैप्चरिंग प्लांट कहाँ शुरू हुआ है ?

A) आइसलैंड
B) ब्राज़ील
C) मंगलिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- आइसलैंड

(7) BPCL के नए अध्य्क्ष के रूप में पदभार किसने संभाला है ?

A) एस एल त्रिपाठी
B) शैलेंद्र सिंह
C) अरुण कुमार सिंह
D) इनमे से कोई नही

Ans :- अरुण कुमार सिंह

(8) किस देश ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह Gaofen -5-02 लॉन्च किया है ?

A) रूस
B) चीन
C) जापान
D) इनमे से कोई नही

Ans :- चीन

(9) किस राज्य सरकार ने बांस उद्योग स्थापित करने के लिए 2.77 करोड़ रुपये का अनुदान निर्धारित किया है ?

A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्यप्रदेश
D) इनमे से कोई नही

Ans :- मध्यप्रदेश

(10) किस देश ने छोटे पैमाने पर भांग की खेती को वैध बनाने का निर्णय लिया है ?

A) इटली
B) लीबिया
C) क्रोएसिया
D) इनमे से कोई नही

Ans :- इटली

(11) किस राज्य के राज्यपाल ने इस्तीफा दिया है ?

A) त्रिपुरा
B) मणिपुर
C) उत्तराखंड
D) इनमे से कोई नही

Ans :- उत्तराखंड

(12) किस कंपनी ने प्रतिभा महापात्र को अपना उपाध्यक्ष बनाया है ?

A) टाटा
B) एडोब
C) इंफोसिस
D) इनमे से कोई नही

Ans :- एडोब

(13) गीता गोविंदा : जयदेवा डिवाइन ओडिशी नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

A) नरेंद्र मोदी
B) पीयूष गोयल
C) किशन रेड्डी गंगापूर्ण
D) इनमे से कोई नही

Ans :- किशन रेड्डी गंगापूर्ण

(14) रिन्यू पावर ने कहाँ 250 मेगावाट की सोर परियोजना शुरू की है ?

A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- राजस्थान

(15) टाटा AIA लाइफ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?

A) विराट कोहली
B) इरफान पठान
C) नीरज चौपड़ा
D) इनमे से कोई नही

Ans :- नीरज चौपड़ा

यह भी पढ़ें ↓