12 अगस्त करेंट अफेयर्स वन लाइनर (New in HINDI12 August Current affairs One liner)

Date / August 12, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

Q.1. फर्स्ट (GO FIRST) एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितने साल तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है?

उत्तर – पांच साल

Q.2. हाल ही में राष्ट्र ने भारत छोड़ो आंदोलन की कौनसी वर्षगांठ मनाई हैं?

उत्तर – 79 वीं

Q.3.अगस्त को किस दिवस मे मनाने की घोषणा की गई है?

उत्तर – भाला फेंक दिवस

Q.4. हाल ही में होम इंटिरियर ब्रांड(Homeloane) के पहले ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?

उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी

Q.5. हाल ही में लॉन्च “द ईयर दैट वाज़ नॉट – द डायरी ऑफ़ ए 14- ईयर-ओल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक कोन है ?

उत्तर – Brisha जैन

Q.6. अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस

Q.7. ऑस्ट्रेलिया कौनसा गेंदबाज T20 क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?

  उत्तर – नाथन एलिस

Q.8. हाल ही में भारतीय नौसेना में और किस देश की नौसेना के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘जायेद तलवार (Zayed Talwar) 2021’  का आयोजन किया?

उत्तर – यूएई

Q.9. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के कार्यकाल को और कितने साल तक विस्तार किया गया हैं?

उत्तर – 1 साल

Q.10. हाल ही में अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का निधन हो गया है, वो कौन थे?

उत्तर – अभिनेता

Q.11. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बना कौन बन गया हैं?

उत्तर – कर्नाटक

Q.12. हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया हैं?

उत्तर – 09 अगस्त

Q.13. ‘नेपाल देश के नए प्रधानमंत्री (Prime minister)’ कौन बने है ?

  उत्तर – केपी शर्मा ओली

Q.14. किस राज्य सरकार ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राज्य के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

उत्तर – उतराखण्ड

Q.15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘भोजन वितरण अभियान’ लॉन्च किया हैं?

उत्तर – दिल्ली

Q.16. हाल ही मे लाँच “हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी” किसकी लिखी हुई पुस्तक है?

उत्तर – सुधा मूर्ति

Q.17. हाल ही में लोकसभा में संविधान का कौन सा संशोधन बिल पेश किया गया है?

उत्तर – 127वां

Q.18. हाल ही में भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायोबैंक किस राज्य के SCTIMST में शुरू किया गया है?

उत्तर – केरल

यह भी पढ़ें ↓