Q.1. फर्स्ट (GO FIRST) एयरलाइन कंपनी ने ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितने साल तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है?
उत्तर – पांच साल
Q.2. हाल ही में राष्ट्र ने भारत छोड़ो आंदोलन की कौनसी वर्षगांठ मनाई हैं?
उत्तर – 79 वीं
Q.3.अगस्त को किस दिवस मे मनाने की घोषणा की गई है?
उत्तर – भाला फेंक दिवस
Q.4. हाल ही में होम इंटिरियर ब्रांड(Homeloane) के पहले ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी
Q.5. हाल ही में लॉन्च “द ईयर दैट वाज़ नॉट – द डायरी ऑफ़ ए 14- ईयर-ओल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक कोन है ?
उत्तर – Brisha जैन
Q.6. अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय बायोडीजल दिवस
Q.7. ऑस्ट्रेलिया कौनसा गेंदबाज T20 क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज बन गया है?
उत्तर – नाथन एलिस
Q.8. हाल ही में भारतीय नौसेना में और किस देश की नौसेना के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘जायेद तलवार (Zayed Talwar) 2021’ का आयोजन किया?
उत्तर – यूएई
Q.9. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के कार्यकाल को और कितने साल तक विस्तार किया गया हैं?
उत्तर – 1 साल
Q.10. हाल ही में अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का निधन हो गया है, वो कौन थे?
उत्तर – अभिनेता
Q.11. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बना कौन बन गया हैं?
उत्तर – कर्नाटक
Q.12. हाल ही में विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया हैं?
उत्तर – 09 अगस्त
Q.13. ‘नेपाल देश के नए प्रधानमंत्री (Prime minister)’ कौन बने है ?
उत्तर – केपी शर्मा ओली
Q.14. किस राज्य सरकार ने हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राज्य के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
उत्तर – उतराखण्ड
Q.15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘भोजन वितरण अभियान’ लॉन्च किया हैं?
उत्तर – दिल्ली
Q.16. हाल ही मे लाँच “हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी” किसकी लिखी हुई पुस्तक है?
उत्तर – सुधा मूर्ति
Q.17. हाल ही में लोकसभा में संविधान का कौन सा संशोधन बिल पेश किया गया है?
उत्तर – 127वां
Q.18. हाल ही में भारत का पहला हार्ट फैल्यर बायोबैंक किस राज्य के SCTIMST में शुरू किया गया है?
उत्तर – केरल