(1) लुई ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 01 जनवरी
B) 02 जनवरी
C) 03 जनवरी
D) 04 जनवरी
उत्तर – 04 जनवरी
(2) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन बन गई है ?
A) रंजना सचदेव
B) सोमा मंडल
C) विनिता देशमुख
D) अरूणा राय
उत्तर – सोमा मंडल
(3) इस देश की सरकार द्वारा देश की स्वदेशी आबादी का सम्मान करने के लिए राष्ट्रगान में कुछ शब्दों में बदलाव कर दिया है ?
A) इटली
B) जापान
C) इजराइल
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
(4) नॉर्थ ईस्ट का पहला जिंजर प्रोसेसिंग प्लांट किस राज्य में निर्मित किया गया है ?
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) सिक्किम
D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर – मेघालय
(5) भारत सरकार द्वारा चक्रवात प्रभावित किस देश को राहत सामग्री दी गई है ?
A) मारीशस
B) मालदीव
C) मोरक्को
D) फिजी
उत्तर – फिजी
(6) कर्नाटक की सरकार द्वारा किस देश में अपने 1000 पेशेवर प्रशिक्षित नर्सों को भेजा गया है ?
A) इटली
B) ब्रिटेन
C) फ़्रांस
D) चीन
उत्तर – ब्रिटेन
(7) HPCL ने किस शहर में अपना पहला ब्रांडेड स्टोर हैप्पी शॉप खोला है ?
A) चेन्नई
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मुंबई
(8) किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है ?
A) अमित त्यागी
B) हेमन्त धनजी
C) मोहित अग्रवाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- हेमन्त अग्रवाल
(9) यूनाइटेड स्टेट्स के विशेषज्ञ ने किस महाद्वीप पर सबसे पुरानी बर्फ की खोज शुरू कर दी है ?
A) अफ्रीका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) अंटार्कटिका
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अंटार्कटिका
(10) कहाँ पहला ब्रेस्ट मिल्क पुष्प बैंक खोला गया है ?
A) पटना
B) लुधियाना
C) भोपाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- लुधियाना
(11) US ओपन महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
A) रिचर्ड हेली
B) लेयना फर्नाडीज
C) एम्मा राडुकानू
D) इनमे से कोई नही
Ans :- एम्मा राडुकानू
(12) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस आईएनएस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया है ?
A) आईएनएस हंस
B) आईएनएस धुर्व
C) आईएनएस विक्रमादित्य
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आईएनएस हंस
(13) किसने BSF के नये DG का पदभार संभाला है ?
A) एस एल त्रिपाठी
B) निर्लेप सिंह राय
C) पंकज कुमार सिंह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- पंकज कुमार सिंह
(14) उत्तर प्रदेश के किस शहर में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्विद्यालय की आधारशिला रखी जायेगी ?
A) मेरठ
B) अलीगढ़
C) लखनऊ
D) इनमे से कोई नही
Ans :- अलीगढ़
(15) किस बैंक ने MSME ग्रहको के लिए आल इन वन स्वाईपिंग मशीन , WISEPOSGO लॉन्च की है ?
A) BOB
B) एक्सिस बैंक
C) कर्नाटक बैंक
D) इनमे से कोई नही
Ans :- कर्नाटक बैंक
(16) कितने देंनिक वेतन भोगियों के लिए साथी कार्ड लॉन्च किया है ?
A) आदित्य चोपड़ा
B) सोनू सूद
C) अक्षय कुमार
D) इनमे से कोई नही
Ans :- आदित्य चोपड़ा
(17) भुपेंडेरभाई रजनीकांत पटेल को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है ?
A) त्रिपुरा
B) मणिपुर
C) गुजरात
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गुजरात
(18) अजित अखनोच को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
A) मोरक्को
B) ब्राज़ील
C) ऑस्ट्रेलिया
D) इनमे से कोई नही
Ans :- मोरोक्को
(19) किसने अपनी नई पुस्तक ” बैक टू द रूट्स ” का विमोचन किया है ?
A) रस्किन बांड
B) तम्मन्ना भाटिया
C) जी राजेषरें
D) इनमे से कोई नही
Ans :- तम्मन्ना भाटिया
(20) किस मंत्रालय ने बुजुर्गों की बात देश के साथ कार्यक्रम शुरू किया है ?
A) स्वास्थ्य मंत्रालय
B) पर्यटन मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) इनमे से कोई नही
Ans :- संस्कृति मंत्रालय
(21) टी – 20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है ?
A) सचिन तेंदुलकर
B) महेंद्र सिंह धोनी
C) राहुल द्रविड़
D) इनमे से कोई नही
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी