(6) केंद्र सरकार हरियाणा के किस शहर में हेली हब बनाने को मंजूरी प्रदान की है ?
A) गुरुग्राम
B) पानीपत
C) करनाल
D) इनमे से कोई नही
Ans :- गुरुग्राम व्याख्या : हरियाणा के गुरुग्राम में हेली हब बनाने की तैयारी है । यहाँ से हेलीकॉप्टर न सिर्फ उड़ान भर सकेंगे बल्कि इसमें हेलीकॉप्टर पार्किंग से लेकर मरम्मत व ईंधन भरवाने की सुविधा भी होगी ?
(7) अंतराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 12 अक्टूबर
B) 14 अक्टूबर
C) 15 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 15 अक्टूबर व्याख्या : अन्तराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 2021 की थीम ” सभी के लिए अच्छे भोजन की खेती कर रही ग्रामीण महिलाएं ” है ।
(8) फोर्ब्स वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर – 2021 में कौन सी कंपनी टॉप पर रही है ?
A) Samsung
B) IBM
C) Reliance industries Ltd
D) इनमे से कोई नही
Ans :- Samsung व्याख्या : भारत की तरफ से रिलाइंस इंडस्ट्री लिमिटेड को देश मे पहला स्थान मिला है । और विश्व स्तर पर 52वा स्थान दिया गया है ।
(9) केंद्र सरकार ने कोयला उत्पादन बढ़ाकर कितने लाख टन प्रतिदिन करने का फैसला किया है ?
A) 10 लाख टन
B) 20 लाख टन
C) 30 लाख टन
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 20 लाख टन व्याख्या : भारत मे इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का 70 प्रतिशत उत्पादन कोयले से होता है ?
(10) विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 16 अक्टूबर
B) 10 अक्टूबर
C) 13 अक्टूबर
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 16 अक्टूबर व्याख्या : इस साल के वर्ल्ड फ़ूड डे की थीम है – ” हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है . बहेतर उत्पादन , बहेतर पोषण , बहेतर वातावरण और बहेतर जीवन ” .
(1) केंद्र सरकार ने अबॉर्शन संबंधी नये नियम के अनुसार गर्भपात की समय सीमा बढ़ाकर कितनी करदी है ?
A) 20 सप्ताह
B) 28 सप्ताह
C) 24 सप्ताह
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 24 सप्ताह व्याख्या : केंद्र सरकार ने अबॉर्शन संबंधी नए नियम अधिसूचित किये है । जिसके तहत गर्भपात के लिए गर्भ की समय शीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करदिया है । मतलब 5 महीने से बढ़ाकर 6 महीने करदी है ।
(2) ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर है ?
A) 101
B) 139
C) 90
D) इनमे से कोई नही
Ans :- 101 व्याख्या : भारत को कुल 116 देशों में से 101 वे स्थान पर रखा गया है । पिछले साल 94 वे स्थान पर था भारत ।
(3) केंद्र सरकार ने किसे एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
A) इकबाल सिंह लालपूरा
B) प्रियंक कानूनगो
C) रेखा शर्मा
D) इनमे से कोई नही
Ans :- प्रियंक कानूनगो व्याख्या : सरकार की तरफ से जारी गजट अधिसूचना के अनुसार , प्रियांक कानूनगो का नया कार्यकाल तीन साल की अवधि अथवा अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे ।
(4) ग्लोबल बिजनेस सस्टेनबिलिटी लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित ” सीके प्रहलाद ” पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A) सत्या नडेला
B) रतन टाटा
C) मुकेश अंबानी
D) इनमे से कोई नही
Ans :- सत्या नडेला व्याख्या : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ओर भारतवंशी सत्य नडेला को ग्लोबल बिजनेस सस्टेनबिलिटी लीडरशिप के लिए इस वर्ष प्रतिष्ठित ” सीके प्रहलाद ” पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया जाएगा ।
(5) कोनसा देश 6वी बार सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य चुना गया है ?
A) भारत
B) रूस
C) भूटान
D) इनमे से कोई नही
Ans :- भारत व्याख्या : भारत का कार्यकाल 2022 से 2024 तक रहेगा ।