Q.1. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 24 अप्रैल
Q.2. इजराइल ने किस देश के साथ सबसे बड़े रक्षा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. ग्रीस
Q.3. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार ला सोफिएर ज्वालामुखी विम्फोट से कौनसी गैस भारत पहुंची है ?
Ans. सल्फर डाई ऑक्साइड
Q.4. कौनसा देश खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है ?
Ans. रूस
Q.5. हाल ही में किशोर नंदलास्कर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता
Q.6. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी भारत की यात्रा को स्थगित कर दिया है ?
Ans. जापान
Q.7. RBI ने किस की अध्यक्षता में कंपनियों के काम काज की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है ?
Ans. सुदर्शन सेन
Q.8. जारी ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. स्वीडन
Q.9. किस देश के राष्ट्रपति ‘इदरीस डेबी’ का निधन हुआ है ?
Ans. चाड गणराज्य
Q.10. NASA के एक लघु रोबोट हेलीकॉप्टर ‘इंजेनुइटी’ ने किस ग्रह पर सफल उड़ान भरी है ?
Ans. मंगल