25 April 2021 Current Affairs(25 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स)

Date / April 25, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

Q.1. हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 24 अप्रैल

Q.2. इजराइल ने किस देश के साथ सबसे बड़े रक्षा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. ग्रीस

Q.3. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार ला सोफिएर ज्वालामुखी विम्फोट से कौनसी गैस भारत पहुंची है ?
Ans. सल्फर डाई ऑक्साइड

Q.4. कौनसा देश खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है ?
Ans. रूस

Q.5. हाल ही में किशोर नंदलास्कर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. अभिनेता

Q.6. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी भारत की यात्रा को स्थगित कर दिया है ?
Ans. जापान

Q.7. RBI ने किस की अध्यक्षता में कंपनियों के काम काज की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है ?
Ans. सुदर्शन सेन

Q.8. जारी ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. स्वीडन

Q.9. किस देश के राष्ट्रपति ‘इदरीस डेबी’ का निधन हुआ है ?
Ans. चाड गणराज्य

Q.10. NASA के एक लघु रोबोट हेलीकॉप्टर ‘इंजेनुइटी’ ने किस ग्रह पर सफल उड़ान भरी है ?
Ans. मंगल

यह भी पढ़ें ↓