4 October 2021 Current Affairs in Hindi | जल्दी पढ़े …

Date / October 4, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
4 October 2021 Current Affairs

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

1. इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के किस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

Ans. रोजर हंट

2. नजला बौडेन रोमधाने किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?

Ans. व्यूनीशिया

3. पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?

Ans. जापान

4. किस देश ने पूर्वी तट से हासोंग – 8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

Ans. उत्तर कोरिया

5. भारत और किस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?

Ans. अमेरिका

6. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने “Ease of Logistics Portal” लांच किया है ?

Ans. पीयूष गोयल

7. अमेज़न कंपनी ने किस देश में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम” लांच किया है ?

Ans. भारत

৪. किस पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 देने की घोषणा की गयी है ?

Ans. दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन

9. किसने 13,165 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?

Ans. रक्षा मंत्रालय

10. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

Ans. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

यह भी पढ़ें ↓