1. इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के किस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. रोजर हंट
2. नजला बौडेन रोमधाने किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?
Ans. व्यूनीशिया
3. पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?
Ans. जापान
4. किस देश ने पूर्वी तट से हासोंग – 8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया
5. भारत और किस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. अमेरिका
6. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने “Ease of Logistics Portal” लांच किया है ?
Ans. पीयूष गोयल
7. अमेज़न कंपनी ने किस देश में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम” लांच किया है ?
Ans. भारत
৪. किस पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 देने की घोषणा की गयी है ?
Ans. दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन
9. किसने 13,165 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?
Ans. रक्षा मंत्रालय
10. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस