◆विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया, बहरीन, और कांगो।
◆ ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ ?
उत्तर – नेपाल🇳🇵
◆ विश्व में कुल कितने देश है ?
उत्तर – 195
◆ विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन-सी है ?
उत्तर – अलमलिवया (ईराक)
◆ विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर नही है ?
उत्तर – सऊदी अरब
◆ विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है ?
उत्तर – प्रशांत महासागर
◆विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन-सा है ?
उत्तर – सऊदी अरब
◆ विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन-सी है ?
उत्तर – ग्रेट वाल ऑफ़ चाईना (चीन की दीवार)
◆ विश्व में सबसे अधिक वेतन किस देश के राष्ट्रपति को मिलता है ?
उत्तर – अमेरिका के राष्ट्रपति
◆ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?
उत्तर – ग्रेट ब्रिटेन
◆ भारत का राष्ट्रीय पुष्प क्या है ?
उत्तर – कमल
◆ शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 5 सितम्बर
◆ जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था ?
उत्तर – सन् 1945
◆ विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर – 1914-1918 ई.
◆ भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” के रचयिता कौन थे ?
उत्तर – श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर
◆ विख्यात महाकाव्य “महाभारत” के रचयिता कौन थे ?
उत्तर – श्री वेदव्यास
◆ किन दो स्थानों के बीच हिमसागर एक्सप्रेस चलती है ?
उत्तर – जम्मू से कन्याकुमारी
◆ “जनरल” किस सेना का एक अधिकारी पद है ?
उत्तर – थल सेना
◆ भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल “अमरनाथ” स्थित है ?
उत्तर – जम्मू एवं कश्मीर
◆ विख्यात पर्यटन-स्थल “गुलमर्ग” भारत के किस क्षेत्र में स्थित है ?
उत्तर – कश्मीर