इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते हैं ये सवाल IAS Interview Question 2022 New | in Hindi |

Date / March 24, 2022

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
IAS Interview Question in hindi 2022 studentjosh

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

interview questions jobs :- सरकारी नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू का राउंड क्लियर करना सबसे मुश्किल काम होता है. interview questions for jobs , interview questions for jobs and answers क्‍योंकि इस परीक्षा के इंटरव्‍यू में प्रश्न पूछने का कोई खास पैटर्न नहीं है, उम्मीदवारों की काबिलियत को परखने के लिए प्रश्‍न कहीं से भी पूछे जा सकते हैं। यह प्रश्न आपको IAS , IPS interview questions IN HINDI भर्मित कर सकते है इसीलिए आप बिने डरे इसको अच्छे से सोचिये और जवाब दीजिये | हम आपको निचे दिए गए कुछ सवाल और उनके जवाब बता रहे है | जो की पहले भी कई इंटरव्यू में पूछे जा चुके है ऐसा नहीं है की यही दुबारा से पूछे जाए इसीलिए आप आपने आपको इसे देखकर पढ़कर इससे अनुभव प्राप्त कर सकते है |

सवाल 1: वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?

जवाब- राजस्थान का जालौर शहर.

सवाल 2: फांसी देने के बाद मुजरिम की बॉडी के साथ क्या किया जाता है?

जवाब:  अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है. 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं. मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं. इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है.

सवाल 3: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल 4 – यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा

सवाल 5 – यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है,तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?

जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होता है।

सवाल 6 – एक आदमी को मौत की सजा मिली। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी है, दूसरी में राइफल लिए एक हत्यारा है, तीसरे में टाइगर है, जो तीन साल से खाना नहीं खाया है। उसे क्या चुनना चाहिए?

जवाब-तीसरे नंबर का कमरा, क्योंकि तीन साल से भूखा शेर अब तक मर चुका होगा।

सवाल 7 – यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?

जवाब- बहुत बड़े हाथ।

सवाल 8 – केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं?

जवाब- 22+2/2

सवाल 9 – सोने की उस चीज का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

जवाब- चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल 10 – किस देश के सात नाम हैं?

जवाब-  भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द हालांकि ये भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक नाम हैं। आधिकारिक नाम नहीं हैं। 

सवाल 11 – खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?

जवाब- ब्राजील

सवाल 12 – भारत के किस राज्य में लड़कियां सबसे लंबी होती हैं?

जवाब- रिसर्च के अनुसार जम्मू-कश्मीर की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी होती हैं। वहां की महिलाएं 154 सेमी से अधिक लंबी होती हैं। 

सवाल 13 – शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब- आइब्रो 

सवाल 14 – उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?

जवाब –    श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

सवाल 15 – ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?

जवाब – नाई.

सवाल 16 – एक औरत के 9 बच्चें है जिनमें से आधे लड़के है, तो बताइये ये कैसे हो सकता है?

जवाब – 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं. उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां है.

यह भी पढ़ें ↓