क्या आपके मन में भी ऐसे ही सवाल है | अगर फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो क्या सज़ा माफ हो जाती है ?

Date / October 21, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
अगर फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

क्या आपके मन में भी ऐसे ही सवाल है | अगर फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो क्या माफ हो जाती है सज़ा ?

जैसे की हम आपको बतादे भारत मे फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो क्या होगा , सबके मन ऐसा सवाल ही पैदा नही होता । भारत मे फांसी के लिए तैयार की जाने वाली रस्सी पहले कच्चे सूत के एक एक कर अठारह धागे से तैयार की जाती है । सभी को मोम में पूरी तरह से संतृप्त किया जाता है । इसके बाद सभी धागों को मिलाकर एक मोटी रस्सी तैयार की जाती है । एक फांसी के लिए 18 फ़ीट रस्सी तैयार की जाती है ।

फांसी देने के पहले जल्लाद उस व्यक्ति के वजन के बोरे या सामान को लटकाकर इस बात की पुर्ष्टि करता है कि रस्सी टूट तो नही रही ।

चलिए फिर भी आपकी बात मानले की रस्सी टूट जाती है । तो भी सज़ा माफ नही होगी क्यूंकि जज फैसला लिखते वक्त लिखते है कि To be hang till death .

मतलब मरने तक लटकाए रखना है ।

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost