क्या आपके मन में भी ऐसे ही सवाल है | अगर फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो क्या माफ हो जाती है सज़ा ?
जैसे की हम आपको बतादे भारत मे फांसी देते समय रस्सी टूट जाये तो क्या होगा , सबके मन ऐसा सवाल ही पैदा नही होता । भारत मे फांसी के लिए तैयार की जाने वाली रस्सी पहले कच्चे सूत के एक एक कर अठारह धागे से तैयार की जाती है । सभी को मोम में पूरी तरह से संतृप्त किया जाता है । इसके बाद सभी धागों को मिलाकर एक मोटी रस्सी तैयार की जाती है । एक फांसी के लिए 18 फ़ीट रस्सी तैयार की जाती है ।
फांसी देने के पहले जल्लाद उस व्यक्ति के वजन के बोरे या सामान को लटकाकर इस बात की पुर्ष्टि करता है कि रस्सी टूट तो नही रही ।
चलिए फिर भी आपकी बात मानले की रस्सी टूट जाती है । तो भी सज़ा माफ नही होगी क्यूंकि जज फैसला लिखते वक्त लिखते है कि To be hang till death .
मतलब मरने तक लटकाए रखना है ।