हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of Hindi grammar)

Date / October 17, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
Important questions of Hindi grammar

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

प्रश्न 1. ‘Cognizable offence’ का सही पारिभाषिक है

(1) जघन्य अपराध
(2) अक्षम्य अपराध
(3) क्षमायोग्य अपराध
(4) संज्ञेय अपराध √

प्रश्न 2. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही नहीं है ?

(1) Attachment = कुर्की
(2) Badconduct = दुर्व्यवहार
(3) Punitive = दंडात्मक
(4) Good faith = सद्भाव

प्रश्न 3. Temperamental का सही पारिभाषिक है

(1) खुशमिजाज
(2) भुलक्कड़ √
(3) तुनकमिजाज
(4) स्थितप्रज्ञ

प्रश्न 4. ‘Record’ का सही पारिभाषिक नहीं है

(1) सूचित करना
(2) दर्ज करना
(3) कीर्तिमान
(4) अभिलेख √

प्रश्न 5. निम्नलिखित में ‘Return’ का पारिभाषिक नहीं है:

(1) विवरणी
(2) प्रतिफल
(3) निर्वाचित करना
(4) पुनरीक्षण √

प्रश्न 6. निम्नलिखित में असंगत हिन्दी पारिभाषिक है:

(1) Deponent = अभिसाक्षी
(2) Personnel = कार्मिक
(3) Wilful = जानबूझकर
(4) Perjury = शपथपूर्वक √

प्रश्न 7. कौन सा शब्द ‘Award’ का हिंदी समकक्ष नहीं है ?

(1) पुरस्कार
(2) ग्रहण करना
(3) अधिनिर्णय
(4) पंचाट

प्रश्न 8. संधि विच्छेद की दृष्टि से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?

(1) विवादास्पद = विवाद + अस्पद
(2) अन्वीक्षण = अनु + ईक्षण
(3) ऊहापोह = ऊह + अपोह
(4) मतैक्य = मत + ऐक्य

प्रश्न 9. निम्नलिखित में गलत संधि विच्छेद है:

(1) प्रतिष्ठा = प्रति + स्था
(2) जगदीश = जगत + ईश
(3) पद्धति = पद + हति
(4) निषेध = नि + सेध

प्रश्न 10. किस शब्द का संधि विच्छेद सही है ?

(1) चिदाभास = चित् + आभास
(2) स्वल्प = स्व + अल्प
(3) पित्राशा = पित्र + आज्ञा
(4) सदाचार = सदा + आचार

प्रश्न 11. किस शब्द की संधि सही है ?

(1) मातृ + इच्छा = मातृच्छा
(2) मही + इंद्र = महींद्र
(3) उपरि + उक्त = उपरोक्त
(4) गुरु + उपदेश = गुरुपदेश

प्रश्न 12. किस शब्द की संधि सही नहीं है?

(1) स्व + छंद = स्वच्छंद
(2) तृष + ना = तृष्णा
(3) षट् + बदन = षडवदन
(4) सत्+मति = सन्मति

प्रश्न 13. ‘अभीष्ट’ का सही संधि विच्छेद है ।

(1) अभी + ईष्ट
(2) अभी + इष्ट
(3) अभि + ईष्ट
(4) अभि + इष्ट √

प्रश्न 14. ‘चंद्रमौलि’ शब्द में कौन सा समास है ?.

(1) बहुव्रीहि
(2) द्वंद्व
(3) अव्ययीभाव
(4) तत्पुरुष

प्रश्न 15. एकाधिक उपसर्गो से निर्मित शब्द है:

(1) अधिनायक
(2) परियोजना
(3) आलोचना
(4) व्यवहार √

प्रश्न 16. निम्नलिखित में कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है?

(1) आपदा
(2) आस्तिक
(3) आहत
(4) आस्था

प्रश्न 17. ‘यावज्जीवन’ सामासिक पद में कौन सा समाप्त है ?

(1) द्वन्द
(2) कर्मधारय
(3) अव्ययीभाव
(4) तत्पुरुष

प्रश्न 18. किस विकल्प के सभी शब्द संप्रदान तत्पुरुष समास के उदाहरण है?

(1) पदच्युत, रोकड़बही
(2) राहखर्च, देश निकाला
(3) गुरुभाई, आशातीत
(4) रसोईघर, देशभक्ति √

प्रश्न 19. किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है ।

(1) लेनदेन
(2) भलामानस
(3) तैंतालीस
(4) बोलचाल

प्रश्न 20. ‘ईय’ प्रत्यय से रहित शब्द है

(1) भारतीय
(2) माननीय
(3) भवदीय
(4) राष्ट्रीय

प्रश्न 21. किस शब्द में ‘दान’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

(1) कलमदान
(2) खानदान
(3) रक्तदान
(4) इदान

प्रश्न 22. किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

(1) प्रख्यात
(2) प्रज्वलित
(3) प्रत्यूष
(4) प्रकृति

प्रश्न 23. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?

(1) आधिपत्य
(2) आर्थिक
(3) कुसुमित
(4) विद्वता

प्रश्न 24. किस शब्द में दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है?

(1) मित्रता
(2) सुन्दरता
(3) विवशता
(4) मानवता √

प्रश्न 25. कौन सा शब्द तद्भव नहीं है ?

(1) कंगन
(2) घर
(3) कुक्कुर
(4) भंडार

यह भी पढ़ें ↓