प्रश्न 1. ‘Cognizable offence’ का सही पारिभाषिक है
(1) जघन्य अपराध
(2) अक्षम्य अपराध
(3) क्षमायोग्य अपराध
(4) संज्ञेय अपराध √
प्रश्न 2. किस विकल्प में हिन्दी पारिभाषिक रूप सही नहीं है ?
(1) Attachment = कुर्की √
(2) Badconduct = दुर्व्यवहार
(3) Punitive = दंडात्मक
(4) Good faith = सद्भाव
प्रश्न 3. Temperamental का सही पारिभाषिक है
(1) खुशमिजाज
(2) भुलक्कड़ √
(3) तुनकमिजाज
(4) स्थितप्रज्ञ
प्रश्न 4. ‘Record’ का सही पारिभाषिक नहीं है
(1) सूचित करना
(2) दर्ज करना
(3) कीर्तिमान
(4) अभिलेख √
प्रश्न 5. निम्नलिखित में ‘Return’ का पारिभाषिक नहीं है:
(1) विवरणी
(2) प्रतिफल
(3) निर्वाचित करना
(4) पुनरीक्षण √
प्रश्न 6. निम्नलिखित में असंगत हिन्दी पारिभाषिक है:
(1) Deponent = अभिसाक्षी
(2) Personnel = कार्मिक
(3) Wilful = जानबूझकर
(4) Perjury = शपथपूर्वक √
प्रश्न 7. कौन सा शब्द ‘Award’ का हिंदी समकक्ष नहीं है ?
(1) पुरस्कार
(2) ग्रहण करना √
(3) अधिनिर्णय
(4) पंचाट
प्रश्न 8. संधि विच्छेद की दृष्टि से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?
(1) विवादास्पद = विवाद + अस्पद √
(2) अन्वीक्षण = अनु + ईक्षण
(3) ऊहापोह = ऊह + अपोह
(4) मतैक्य = मत + ऐक्य
प्रश्न 9. निम्नलिखित में गलत संधि विच्छेद है:
(1) प्रतिष्ठा = प्रति + स्था
(2) जगदीश = जगत + ईश √
(3) पद्धति = पद + हति
(4) निषेध = नि + सेध
प्रश्न 10. किस शब्द का संधि विच्छेद सही है ?
(1) चिदाभास = चित् + आभास √
(2) स्वल्प = स्व + अल्प
(3) पित्राशा = पित्र + आज्ञा
(4) सदाचार = सदा + आचार
प्रश्न 11. किस शब्द की संधि सही है ?
(1) मातृ + इच्छा = मातृच्छा
(2) मही + इंद्र = महींद्र √
(3) उपरि + उक्त = उपरोक्त
(4) गुरु + उपदेश = गुरुपदेश
प्रश्न 12. किस शब्द की संधि सही नहीं है?
(1) स्व + छंद = स्वच्छंद
(2) तृष + ना = तृष्णा
(3) षट् + बदन = षडवदन √
(4) सत्+मति = सन्मति
प्रश्न 13. ‘अभीष्ट’ का सही संधि विच्छेद है ।
(1) अभी + ईष्ट
(2) अभी + इष्ट
(3) अभि + ईष्ट
(4) अभि + इष्ट √
प्रश्न 14. ‘चंद्रमौलि’ शब्द में कौन सा समास है ?.
(1) बहुव्रीहि √
(2) द्वंद्व
(3) अव्ययीभाव
(4) तत्पुरुष
प्रश्न 15. एकाधिक उपसर्गो से निर्मित शब्द है:
(1) अधिनायक
(2) परियोजना
(3) आलोचना
(4) व्यवहार √
प्रश्न 16. निम्नलिखित में कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है?
(1) आपदा
(2) आस्तिक√
(3) आहत
(4) आस्था
प्रश्न 17. ‘यावज्जीवन’ सामासिक पद में कौन सा समाप्त है ?
(1) द्वन्द
(2) कर्मधारय
(3) अव्ययीभाव √
(4) तत्पुरुष
प्रश्न 18. किस विकल्प के सभी शब्द संप्रदान तत्पुरुष समास के उदाहरण है?
(1) पदच्युत, रोकड़बही
(2) राहखर्च, देश निकाला
(3) गुरुभाई, आशातीत
(4) रसोईघर, देशभक्ति √
प्रश्न 19. किस शब्द में द्वंद्व समास नहीं है ।
(1) लेनदेन
(2) भलामानस√
(3) तैंतालीस
(4) बोलचाल
प्रश्न 20. ‘ईय’ प्रत्यय से रहित शब्द है
(1) भारतीय
(2) माननीय√
(3) भवदीय
(4) राष्ट्रीय
प्रश्न 21. किस शब्द में ‘दान’ प्रत्यय प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(1) कलमदान
(2) खानदान√
(3) रक्तदान
(4) इदान
प्रश्न 22. किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(1) प्रख्यात
(2) प्रज्वलित
(3) प्रत्यूष√
(4) प्रकृति
प्रश्न 23. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?
(1) आधिपत्य√
(2) आर्थिक
(3) कुसुमित
(4) विद्वता
प्रश्न 24. किस शब्द में दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है?
(1) मित्रता
(2) सुन्दरता
(3) विवशता
(4) मानवता √
प्रश्न 25. कौन सा शब्द तद्भव नहीं है ?
(1) कंगन
(2) घर
(3) कुक्कुर√
(4) भंडार