हाल ही मे 6 स्टूडेंट्स ने 100 NTA स्कोर हासिल किया पुरा पढ़ें .. । ( JEE Main Results 2021 in Hindi 2021 Score card ) हम आपको बता दे की हाल ही मे JEE Main 2021 Results जारी किया गया है ।केंद्रीय शिक्षा मंंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को बताया की जो उम्मीदवार JEE Main 2021 फरवरी सेशन मे आयोजित परीक्षा मे जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वे अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गये पोस्ट को ध्यानपुर्वक पढ़ें..|
(JEE Main Results 2021 Score card ) अब आप अपना स्कोरकार्ड JEE Main का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सरकारिक वेबसाइट पर जा सकते आपको उसके होम पेज पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा
अधिक जानकारी के लिये Visit करे .. । ⇒ jeemain.nta.nic.in ⇐
जो उम्मीदवार इस पर रजिस्ट्रेशन किये थे वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर सकते है।
(JEE Main February 2021 Session IN HINDI ) जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन में 6 छात्रों ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है जो की 41 छात्र टॉपर्स के लिस्ट में शामिल हैं ।
हम आपको बता दे की हाल हि मे रमेश पोखरियाल शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर के बताया की JEE Main 2021 Results Score card सरकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आप उसे नीचे देख सकते है । ↓
रमेश पोखरियाल शिक्षा मंत्री ⇒ प्रिय छात्रों, #JEE (Main Result) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने हैं। छात्रों को बधाई। पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए हैं- @DG_NTA द्वारा बड़ी उपलब्धि।
अधिक जानकारी के लिये आप इसे देख सकते है ⇒ Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ⇐
जेईई मेन फरवरी 2021 का रिजल्ट कैसे चेक करें ( How to check JEE Main Feb 2021 Result ) ↓
हम आपको नीचे कुछ स्टेप मे बताते है की आप जेईई मेन फरवरी 2021 का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते है ।
स्टेप 1: ⇒ सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा ।
स्टेप 2: ⇒ उसके बाद आपके सामने वेबसाइट खुलेगी उसके बाद आपको होमपेज को स्क्रॉल करना है और नीचे दिख रहे रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें ।
स्टेप 3: ⇒अब नये पेज खुलेगा उसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है ।
स्टेप 4: ⇒ उसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर नज़र आएगा, अब आप इसे डाउनलोड कर लें ।
हम आपको बता दे की शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने यह बता दिए है की छात्र 1, 2 या सभी 4 बार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं इन सभी परीक्षाओ मे अलग – अलग स्कोर आने पर इनमे से सबसे अच्छा स्कोर ही मान्य होगाजो छात्र फरवरी मे हुये अग्जाम से खुश नही है वह मार्च /अप्रैल और मई मे होने होने वाले परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं एग्जाम डेट और एप्लिकेशन की विस्तृत जानकारी आप निचे देख सकते है । ↓
जेईई मेन फरवरी 2021 ↓ | परीक्षा की तिथि ↓ | आवेदन पत्र आनलाईन जमा करने की अंतिम तिथि ↓ | परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि ↓ | ई-अडमिट कार्ड उपलब्ध होगा ↓ | परिणाम उपलब्ध होगा ↓ |
सत्र 2- (मार्च 2021) (B.E./B.Tech.) पत्र-1 | 15, 16, 17, और 18 मार्च ) 2021 | 2 मार्च ) 2021 से 6 मार्च ) 2021 (शाम 6:00 बजे तक) | 6 माच) 2021 (रात्रि 11.50 बजे तक ) | आपको बाद मे सुचित किया जायेगा | |
सत्र 3- (अप्रैल 2021) (B.E./B.Tech.) पत्र-1 | 27, 28, 29 & 30 अप्रैल 2021 | अधिक जानकारी आप अधिकारी वेबसाईट पर ले सकते है । | |||
सत्र 4- (मई 2021) (B.E./B.Tech. & B.Arch./B. फ्लानिंग ) पत्र-1 – पत्र-1 & पत्र-2बी | 24, 25, 26 27, & 28 मई 2021 | अधिक जानकारी आप अधिकारी वेबसाईट पर ले सकते है । |
1. JEE Main Exam date 2021 march / April / May All ⇒ ( 1.) सत्र 2- (मार्च 2021) (B.E./B.Tech.) पत्र-1 ( 2.) सत्र 3- (अप्रैल 2021) (B.E./B.Tech.) पत्र-1 . ( 3.) सत्र 4- (मई 2021) (B.E./B.Tech. & B.Arch./B. फ्लानिंग ) पत्र-1 – पत्र-1 & पत्र-2बी
2. JEE Main Exam date February / march / April ⇒15, 16, 17, और 18 मार्च ) 2021
3. Last date for submission of applications online ⇒ 2 मार्च ) 2021 से 6 मार्च ) 2021 (शाम 6:00 बजे तक)
नोट: JEE Main Paper 2021 हम आपको बता दे की पेपर 1 में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री सारे विषय शामिल हैं इन सभी विषय मे बहुविकल्पीय प्रश्न भी होते है । जिनमे गलत का चिन्ह लागु होता है । अगर JEE Main Result यदि दो या दो से अधिक छात्र एक समान स्कोर करते हैं टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार छात्र को मेरिट लिस्ट में जगह दि जाती है ।
यदि दो छात्र के बराबर स्कोर है तो मेरिट में इस आधार पर उसे वरीयता दी जाएगी जिसके-↓
1. अगर गणित में ज्यादा नंबर होंगे.
2. याा फिजिक्स में ज्यादा नंबर होंगे.
3. याा केमेस्ट्री में ज्यादा नंबर होंगे.
4. याा जिसकी आयु अधिक होगी.
यह भी पढ़ें ↓
Ο IIT JAM 2021 Answer key in Hindi Released
Ο Jaipur metro vacancy in hindi Many Post Recruitment