यूपी महिला समर्थ योजना 2021 के मुख्य बिंदु हिंदी में / Highlights Points Of UP Mahila Samarthya Yojana 2021 in hindi ?
योजना का क्या नाम है । UP Mahila Samarthya Yojana kya hai | यूपी महिला सामर्थ्य योजना (UP Mahila Samarthya Yojana) |
महिला सामर्थ्य योजना को किस ने लांच की | उत्तर प्रदेश सरकार |
महिला सामर्थ्य योजना के लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक को |
महिला सामर्थ्य योजना का उद्देश्य क्या है । | प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही लांच होगी ….. |
महिला सामर्थ्य योजना किस साल होई | 2021 |
कार्यान्वयन | यूपी राज्य के 800 ब्लॉक |
बजट अनुमति | 200 crore |
How to Apply UP Mahila Samarthya Yojana :- उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा, कल्याण और हितों के लिए समय समय पर कदम उठाती रहती है और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई योजना का शुभारंभ होता रहता है ।
ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में आज हम चर्चा करने जा रहे हैं जिसका नाम है यूपी महिला सामर्थ्य योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य
महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाना और उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करना है जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो सके महिला सामर्थ्य योजना (Mahila Samarthya Yojana 2021 New ) का शुभारंभ 22 फरवरी 2021 को हुआ जिसके लिए योगी सरकार ने 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है इस योजना का क्रियान्वयन दो कमेटियों के माध्यम से किआ जाएगा जिसमे से एक जिला स्तरीय औऱ दूसरी राज्य स्तरीय होगी |
महिला सामर्थ्य योजना की आवश्यकता क्यों पड़ी? /Why was there a need for Mahila Samarthya Yojana?
प्रदेश में चल रहे लगभग 80 लाख सूक्ष्म उद्योग इकाइयां स्थापित है जिसमे महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है उनकी भूमिका को ध्यान में रखते हुए उनकी स्थिति को औऱ मजबूत बनाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत उद्योग से संबंधित समस्त प्रकार की समस्याओं का निदान हो सके।
यूपी महिला सामर्थ्य योजना का कार्यान्वयन /Implementation of UP Mahila Samarthya Yojana
इस योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम 200 विकास खंडों में महिला सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे जहाँ पर उनको।प्रशिक्षण,सामान्य उतपादन, तकनीक,पेकेजिंग ,लेवलिंग,
बारकोडिंग आदि सुविधाओं से प्रशिक्षित किया जायेगा प्रत्येक केंद्र का 90 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी |
यूपी महिला सामर्थ्य योजना के लाभ व विशेषताएं / Benefits and features of Mahila Samarthya Yojana
● इस योजना के माध्यम से महिलाओं का हित व कल्याण हो सकेगा
● इस योजना के माध्यम से प्रदेश कज महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रेरित किया जा सकेगा
● सरकार द्वारा प्रदप्त साधनों के आधार पर उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता है
● महिलाओं द्वारा उपजाई गयी सामग्री को बेचने के लिए सरकार अलग से बाजार की व्यवस्था भी करवायेगी
● प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
● कुल खर्च का 90 प्रतिशत राज्य सरकार करेगी |
यूपी महिला सामर्थ्य योजना के आवश्यक पात्रता व दस्तावेज /Required eligibility and documents of UP Mahila Samarthya Yojana
●आवेदक उत्तर।प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
●आवेदक महिला होनी चाहिए
●आधार कार्ड
●राशन कार्ड
●वोटर कार्ड
●बैंक पासबुक
●निवास प्रमाण पत्र
●आय प्रमाण पत्र
●दो रंगीन फ़ोटो पासपोर्ट साइज
●मोबाइल नम्बर
आवदेन प्रक्रिया / How to Apply UP Mahila Samarthya Yojana
Note :- यदि आप यूपी महिला सामर्थ्य योजना के अंतर्गत आवदेन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ दिन इंतज़ार करना होगा क्योंकि अभी इसकी घोषणा मात्र की गई है अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ नही हुई है।
जैसे ही सरकार की तरफ से कोई अपडेट आता है हम तुरन्त हाज़िर होंगे ताजे अपडेट के साथ तब आप बने रहिए StudentJosh.com के साथ
यह भी पढ़ें ↓
Ο जाने जनधन योजना क्या है,, भारत सरकार की जनधन योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी ⇒
Ο जाने क्या है पैन कार्ड?कैसे प्राप्त करें सबसे आसान भाषा में ⇒
Ο How to Apply PM Free Silai Machine Yojana in Hindi ⇒
Ο What is Seva Bhoj Yojana ” Government New scheme in Hindi ⇒