सऊदी जाने वाले इसे जरूर पढ़े | कैसे करे – Muqeem Arrival Registration | Kaise Kare

Date / December 4, 2022

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
Muqeem Arrival Registration

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

Arrival registration Saudi Arabia Arrival registration muqeem arrival registration muqeem arrival registration muqeem registration Arrival registration kaise karen Saudi Arabia arrival registration

तो  दोस्तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ आप सभी लोग अच्छे से  होंगे। आज हम आपको बताने वाले है की अब से जो भी सऊदी जायेंगे उनको सबसे पहले एक जरूरी दस्तावेज़ बनवाने होंगे । जो भी  सऊदी अरब या पुराने वीज़ा पे आ रहे हैं या जो लोग सऊदी अरब से वैक्सीन लगवा के गए हैं या जो लोग इंडिया से वैक्सीन लगवा के सऊदी अरब आना चाहते हैं उन सभी लोगों को यह पेपर बनाना होगा।

तभी वो लोग सऊदी अरब में एंट्री कर पाएंगे तो आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी | की आप किस  तरीके से इस पेपर को बनवा सकते है  ताकि आपको एयरपोर्ट जाने में  कोई तकलीफ ना हो, कोई दिक्कत ना हो। ऐसा ना हो कि आपको एयरपोर्ट से वापस कर दिया जाए तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े  | हम आपको बतांगे की किस तरीके से जो लोग ने सऊदी अरब में आएंगे,  जो लोग यहां से वैक्सीन लगवाए गए हैं वो लोग किस तरीके से इस पेपर को बनाएंगे।

Arrival registration Saudi Arabia | Arrival registration | muqeem arrival registration

muqeem.sa पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Arrival Registration Saudi Arabia

Muqeem arrival registration करने के लिए सबसे पहले आपको muqeem.sa के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है | जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने कुछ आप्शन देखने को मिलेंगे

1. Vaccinated Visitor
2.Not Vaccinated Visitor
3.Medical Visitor
4.Vaccinated Resident
5.Not Vaccinated Resident
6.Domestic Labor Arriving with a Saudi Citizen


Arrival registration Saudi Arabia

अगर आप सऊदी से छुट्टी पर आये है तो आपको सबसे पहले और आपका कोविड का टिका भारत में लगा हो तो आपको 4.Vaccinated Resident पर क्लिक करना होगा | जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना जानकारी को भरना होगा |

SharedScreenshot min

1. सबसे पहले आपको अपना देश को सेलेक्ट करना है |

2. उसके बाद आपको अपना iqama number को दर्ज करना है |

3. फिर आपको अपना जन्म तिथि को दर्ज करना है |

जैसे ही आप इन सब जानकरी को भर देंगे आपको i am not a robot पर क्लिक करके verfiy के बटन पर क्लिक करना है | जैसे ही आप verfiy के बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी जैसे की

Iqama Number, Birthdate, Name, Passport Number, Nationality, Visa Number

muqeem arrival registration details

Vaccinated Resident Registration की सभी जानकारी आपके सामने होंगी

अब आपको यह सेलेक्ट करना है की आप किस माध्यम से सऊदी जा रहे है अगर हवाई जहाज से तो हवाई जहाज को सेलेक्ट करे

फिर आपको उस हवाई जहाज का नाम चुनना होगा जिससे आप जा रहे है

फिर आपको उस तारीख को चुनना होगा जिस तारीख मे आप जा रहे है |

उसके बाद आपको उस जगह को चुनना होगा जहा आप जा रहे है | फिर आपको i am not a robot पर क्लिक करके verfiy के बटन पर क्लिक करना होगा |

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा अब आप अपना Arrival Registration की कॉपी को प्रिंट कर सकते है |

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost