One Time Registration OTR For UPSSSC in Hindi 2021 वन टाइम रजिस्ट्रेशन OTR

Date / April 2, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

महत्वपूर्ण सूचना :- प्रिय देशवासियों हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC ने एक समय पंजीकरण OTR पंजीकरण 2021 के माध्यम से यूपी आगामी रिक्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है । और सभी उम्मीदवारों  को इसके लिए आमंत्रित भी किया है । जो उम्मीदवार इस  रिक्त पदों के लिए इच्छुक  है वह अपना  OTR पोर्टल पंजीकरण  जल्द से जल्द कर लें अधिक जानकारी के लिये निचे दिए गये पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े …

महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन शुल्क

आवेदन शुरू हुआ : 27/03/2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि:  नही ! (N/A)

  • General / OBC : 0/-
  • SC / ST : 0/-

कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है !

 

न्यूनतम योग्यता आयु सीमा

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में जूनियर हाई स्कूल कक्षा 8 परीक्षा। मे उत्तीर्ण करना अवश्यक है । 

OTR पंजीकरण के लिए  कोई आयु सीमा नही है ।

 

UPSSSC OTR वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे कुछ  चरण दिए गये  हैं: Below are some steps to register UPSSSC OTR One Time:

 

1.सबसे पहले उम्मीदवार को पंजीकरण करते  समय सभी जानकारी प्रदान करनी होगी।

2. उसके बाद उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को भी सत्यापित करना होगा।

3.उसके बाद पूरी जानकारी जैसे प्रोफ़ाइल विवरण, योग्यता विवरण, अनुभव विवरण भरने के बाद, उम्मीदवार को अपना नवीनतम फ़ोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। 

4. सभी विवरण भरने के बाद, उम्मीदवार इसे उपयोग करके नंबर / ओटीआर नंबर प्राप्त करेगा, जिसकी मदद से वह भविष्य में जारी किए जा रहे सभी विज्ञापन को भर सकता हैं।

UPSSSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन के आवश्यक दस्तावेज : Required documents of UPSSSC One Time Registration

1.उम्मीदवार  का पासपोर्ट आकार का फोटो 

2.उम्मीदवार का हस्ताक्षर

3.उम्मीदवार इंटरमीडिएट की मार्कशीट

4.उम्मीदवार हाथ से लिखा घोषणा

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन करे । यहा क्लिक करे
अधिसूचना डाउनलोड करेंयहा क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहा क्लिक करे

यह भी पढ़ें ↓