पीएम दक्ष योजना क्या है ? ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | PM Daksh Yojana Apply ONLINE (IN HINDI) 2021

Date / August 12, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
PM Daksh Yojana kya hai Apply kaie karen

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

देखे इस पोस्ट में क्या है ? देखे

PM Daksh Yojana kya hai | पीएम दक्ष योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन लॉगिन कैसे करे | pmdaksh.dosje.gov.in Online Portal क्या है |

पीएम दक्ष योजना के कुछ मुख्य बिंदु

इस योजना का नाम क्या है ? पीएम दक्ष योजना (PM Daksh Yojana)
इस योजना को किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार
इस योजना के लाभार्थी कौन है ?अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारि
इस योजना का उद्देश्य क्या है ?रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए Training प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmdaksh.dosje.gov.in/
इस योजना को किस साल में लांच किया गया2021 में 
इस योजना का आवेदन का प्रकार क्या है ? 
ऑनलाइन
इस योजना का आरंभ होने की तिथि क्या है ? 5 अगस्त 2021 को 

PM Daksh Yojana ki jankari: दोस्तों जैसे की आप सब यह जानते ही है की देश में बढती बेरोजगारी के वजह से लोगो को काफी समस्य हो रही है लोग नौकरी पाने के लिए इधर उधर भटक रहे है | देश में रोजगारी बढाने के लिए सरकार आये दनो काफी मेहनत कर रही है | वह हर साल नई – नई योजना जारी करती है जो की लोगो को काफी मददगार साबित होती है | आज हम आपको इस लेख में एक और योजना के बारे में बताने वाले है इस योजना का नाम पीएम दक्ष योजना है | इस योजाना का  विभिन्न क्षेत्रों में इसका अभ्यास किया जाएगा इस योजना के मदद से लोगो को काफी मदद मिलेगी पीएम दक्ष योजना के बारे अगर आप आधिक जनना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े और अगर आपको यह अच्छी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ….|

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2021

पीएम दक्ष योजना क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की पीएम दक्ष योजना ( PM Daksh Yojana ) यह एक कौशलता संपन्न हितग्राही योजना | हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा 5 अगस्त 2021 पीएम दक्ष योजना ( PM Daksh Yojana ) एवं उसके मोबाइल ऐप को लांच किया गया | पीएम दक्ष योजना के माध्यम से जितने भी जाति है उनको काफी लाभ मिलेगा जैसे की | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को बिना किसी शुल्क के लाभ दिया जाएगा | स्किलिंग/ री स्किलिंग से छोटी अभ्यास किया जाएगा एवं लंबी अवधि के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास किया जाएगा | PM Daksh Yojana kya hai के माध्यम से वर्ष 2021-22 में लगभग 50,000 युवाओं को लाभ दिया जायेगा |

जो भी शिक्षु जिनकी उपस्थिति 80% या उससे अधिक होगी उन्हें लगभग सरकार तरफ से ₹1000 से लेकर ₹3000 तक की राशि वेतन के रूप में दिया जाएगा | इस अभ्यास को पूरा करने के बाद से जितने भी लाभार्थी होंगे उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा | इन सब के बाद लाभार्थी को placement भी दिया जाएगा | आइए इसे अच्छे से समझते है |

पीएम दक्ष योजना 2021 का आवेदन कैसे करे ? ( PM Daksh Yojana ka aavedan kaise kare )

दोस्तों पीएम दक्ष योजना 2021 को चालु करने से पुरे देश भर में रोजगार बढेगा बेरोजगारी में कमी हो सकती है | पीएम दक्ष योजना 2021 के अंदर अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | जैसे की बहुत से लोग आवेदन के लिए इधर उधर भटकते है लेकिन अब आपको भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी | अब आप घर बैठे ही अपनी और अपने परिवार दोस्त हित किसी का भी आवेदन घर बैठे कर सकते है | अगर आप इसका आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा | हम आपको निचे दी हुए पोस्ट में आवेदन करने की प्रक्रिया बता देंगे |  पीएम दक्ष योजना को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया है | इस योजना के माध्यम से 5 वर्ष में लगभग 2.7  लाख बेरोजगार युवायों को काफी लाभ मिलेगा | आवेदन करने की प्रकिया के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े |

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य है ? (PM daksh yojana ka uddeshy hai)

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य (PM Daksh Yojana) सिर्फ और सिर्फ लोगो की भलाई करना है | इस योजना के मदद से जो भी युवा इसके लिए मान्य रहेंगे उन्हें छोटी और बड़ी प्रतिभा देना है | जिसे की उनका जीवन में प्रतिभा को बढाया जाए | एवं पीएम दक्ष योजना (PM Daksh Yojana) के तहत उनको रोजगार में सहायता भी दी जाएगी इस योजना के मदद से जितने भी कारीगर होंगे उन्हें काफी मदद मिलेगी एवं वह उनके प्रतिभा को अपस्किलिंग एवं रेस्किलिंग कार्यक्रम के माध्यम काफी बढाया जाएगा इस योजान के माध्यम से जो भी लाभार्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त कर करेगा उसे उसके आया में काफी वृद्धि होगी | जिसके माध्यम से वह अपने जीवन को काफी सुधार पायेंगे | इस योजना के अंतर्गत देश के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह के नागरिक को उनकी क्षमता अनुसार  उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इस योजना के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने लिए आपको खर्चे करने के लिए कोई भी जरुरत नहीं है | यह प्रशिक्षण बिना शुल्क के होगा |

e-RUPI Digital Payment System | ई-रूपी क्या है इसका क्या लाभ है

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम कौन- कौन से है ?

1. अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम क्या है ? ap skiling/ree skiling ke kaaryakram kya hai

  • जैसे की हम आपको बता दे की अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम के अंदर जितने भी ग्रामीण कारीगर , सफाई कर्मचारी है | उनको सरकार के तरफ से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता दी जायेगी | इसके आलावा उनको बर्तन, बुनाई, बढ़ाई गिरी, घरेलू आदि जैसी कामो को भी दिया जाएगा |
  • अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम लगभग 32 से 80 घंटे का होगा |
  • इसमें होनी वाली अभ्यास सामान्य लागत मानदंडों के सीमा तक ही रहेगा |
  • जितने भी लोग होंगे जो अभ्यास कर रहे है उन्हें 2500 का वेतन हानि होने पर मुआवजे के रूप में दिया जाएगा |

2. अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम क्या है ? alpakaalik prashikshan ke kaaryakram kya hai 

  • जैसे की हम आपको बता दे की अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम के अंदर MSDE ने जो कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के अनुसार इस योजना में बहुत सारे नौकरी की भूमिका होगी |
  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ सभी को रोजगार के अवसर पर वेतन या काम करने की तरीके के बारे में बताया जायेगा | जैसे की दर्जी के लिए , फर्नीचर बनाने , खाद्य आदि बनाने के लिए किये जायेंगे |
  • अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में लगभग 200 घंटों से 600 घंटे एवं 6 महीने लग सकते है |
  • गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी

3. उद्यमिता विकास कार्यक्रम क्या है ? udyamita vikaas kaaryakram kya hai

  • जैसे की हम आपको बता दे की अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम के उन्ही अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के के लिए होगा जो प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंदर अच्छा अभ्यास एवं अच्छे बिचार के होंगे वह उन्हें ही शामिल किया जाएगा |
  • यह कार्यक्रम लगभग 80 से 90 या 10 से 15 का हो सकता है |
  • प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।
  • इस कार्यक्रम में अफसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके साथ आदमी जैसे सत्र शामिल होंगे।

4. दीर्घकालिक कार्यक्रम क्या है ? deerghakaalik kaaryakram kya hai

  • जैसे की हम आपको बता दे की दीर्घकालिक कार्यक्रम के जरिये से उन उम्मीदवारों दीर्घकालिक की अभ्यास उन जगह पर किया जाएगा जहा बाजारों में उनकी मांग ज्यादा हो
  • दीर्घकालिक का अभ्यास कार्यक्रम जैसे की NSQF, NCVT, AICTE, MSME etc के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम लगभग 5 महीने या फिर उससे अधिक या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) हो सकता है | गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी

पीएम दक्ष योजना के लाभ तथा विशेषताएं क्या है ?

  • जैसे की हम आपको बता दे की पीएम दक्ष योजना को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
  • वीरेंद्र कुमार ने इसे 5 अगस्त 2021 जारी किया था |
  • पीएम दक्ष योजना के माध्यम से सभी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को बिना किस शुल्क के निशुल्क प्रशिक्षण दी जायेंगे |
  • पीएम दक्ष योजना को लोग प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जानते है |
  • पीएम दक्ष योजना के जरिए से वर्ष 2021-22 में लगभग 50000 युवाओं को लाभ दिया जाएगा |
  • पीएम दक्ष योजना के के वजह से  रोजगारी में काफी  बढ़ोतरी होगी |
  • कोई भी अगर इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अब  सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने  की जरुरत नहीं होगी |
  • बल्कि आप घर पर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना  आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के स्थिति में आप नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं |
  • जितने भी  लाभार्थियों होंगे जो चुने गए होंगे उन्हें स्पष्टता से  प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |
  • पीएम दक्ष योजना का कार्य केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के माध्यम से किया जाएगा |जैसे की आने वाली रिपोर्ट के माध्यम से अगले 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा |
  • जो भी शिक्षु जिनकी उपस्थिति 80% या उससे अधिक होगी उन्हें लगभग सरकार तरफ से ₹1000 से लेकर ₹3000 तक की राशि वेतन के रूप में दिया जाएगा
  • इस अभ्यास को पूरा करने के बाद से जितने भी लाभार्थी होंगे उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा |
  • इन सब के बाद लाभार्थी को placement भी दिया जाएगा

पीएम दक्ष योजना में कौन – 2 से  टारगेट ग्रुप है ?

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कुल पांच  टारगेट ग्रुप है जो निम्नलिखित दी गए है |

  1. जो अनुसूचित जनजाति के नागरिक है |
  2. जो अनुसूचित जाति के नागरिक है |
  3. जो अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक |
  4. जो आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के है या बहुत कमजोर है |
  5. जो डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति के है |
  6. और जो सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित है |

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ?

  1. सबसे पहले जो भी आवेदन करना चाहता है उसे भारत का नागरिक होना चाहिए |
  2. आवेदन करने वाले का आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदन करने वाले का अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जा,ति अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी, डी अधिसूचित, धूमंतु, धूमंतू, अर्ध धुमंतु आदि से होना चाहिए।
  4. आवेदन करने वाले अगर अन्य पिछड़े वर्ग से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय कम से कम ₹300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  5. आवेदन करने वाले अगर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से है तो उसके परिवार की वार्षिक आय कम से कम ₹100000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।

पीएम दक्ष योजना के  महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन – 2 से है ?
  1. आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए |
  2. आवेदक के पास अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  3. आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  4. आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  5. आवेदक के पास सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म होना चाहिए |
  6. आवेदक के पास व्यवसाय प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  7. आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए |
  8. आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए |

पीएम दक्ष योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

तो दोस्तों आशा करता हु आपको ऊपर दी गई जानकारी से काफी मदद मिली होगी अब हम आपको यह बताएँगे की आप कैसे (PM Daksh Yojana) पीएम दक्ष योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम दक्ष योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा | जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है |

पीएम दक्ष योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन (PM Daksh Yojana)

अब आपको Candidate Registration के बटन पर क्लीक करना होगा जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जो की फ़ार्म पेज होगा | जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है |

पीएम दक्ष योजना के अंदर ऑनलाइन फार्म कैसे भरे-min

जैसे की हम आपको बता दे की फ़ार्म भरने के लिए आपको 4 स्टेप से गुजरना होगा |


1 स्टेप : आपको अपनी Basic Details को भरना होगा |
2 स्टेप : आपको Training Details को भरना होगा |
3 स्टेप : आपको Bank Details को भरना होगा |
4 स्टेप : इस स्टेप में आपका फ़ार्म Finish हो जाएगा |


1. Name of Trainee 2. Father’s/Husband’s Name 3. Date of Birth 4. Gender 5. State 6. District 7. Address with PIN Code 8. Location 9. Educational Qualification 10. Choose Category 11. Upload Photo (Upload file size 10 to 50 kb )File Format type (JPG,PNG) 12. Do you have an active bank account ? (It needs to be operational since last 6 months YES/NO 13. Please confirm whether your bank account is linked with aadhaar or not YES/NO ? 14. Mobile No.

आपको इन सब जानकारी को भरने के बाद अपने मोबाईल नंबर को भरना है फिर एक otp आपके नंबर पर भेजी जाएगी आपको उसको otp के फिल में भरना है | फिर Next Step के बटन पर क्लीक करना है अब आपको अगली स्टेप को फालो करना है ऐसे ही आप सारा स्टेप को ध्यान पूर्वक भरे फिर आपका पीएम दक्ष योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन (PM Daksh Yojana) पूरा हो जाएगा |

पीएम दक्ष योजना (PM Daksh Yojana) के अंदर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

अगर आप पीएम दक्ष योजना के अंदर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

पीएम दक्ष योजना के अंदर इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2

अब आपको Institute Registration के बटन पर क्लीक करना होगा जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा जो की फ़ार्म पेज होगा | जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते है |

पीएम दक्ष योजना के इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन कैसे करे 2

अब आपको इसमें पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरने है |

  • सबसे पहले आप अपना ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का नाम भरे |
  • उसके बाद आपको अपना डिस्ट्रिक्ट भरना है |
  • उसके बाद आपको अपना लीगल एंटिटी भरना है |
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है |
  • उसके बाद आपको अपना राज्य भरना है |
  • उसके बाद आपको अपना पूरा पता भरना है |
  • उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस भरना है |
  • उसके बाद असेसमेंट बॉडी भरना है |

यह सब भरने के बाद आपको submit के बटन पर क्लीक करना है | यह सब सही होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा |

 
पीएम दक्ष योजना के अंदर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची कैसे देखे ?

पीएम दक्ष योजना के अंदर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखें के लिए सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना के
आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वहा जाने के बाद आपको  सपोर्ट का एक बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है | उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आजेगा | जो की ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची (PM Daksh Yojana) का पेज होगा जैसे की निचे फोटो में देख सकते है |

पीएम दक्ष योजना के अंदर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची कैसे देखे

अब आपको इस लिस्ट में से अपने काम के लिस्ट पर क्लीक कर अधिक जानकरी ले सकते है |

पीएम दक्ष योजना का कांटेक्ट डिटेल कैसे देखे  ?

पीएम दक्ष योजना के अंदर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सूची देखें के लिए सबसे पहले आपको पीएम दक्ष योजना के
आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वहा जाने के बाद आपको   कांटेक्ट अस का एक बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है | उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आजेगा | जो की कांटेक्ट डिटेल का पेज होगा जैसे की निचे फोटो में देख सकते है |

पीएम दक्ष योजना का कांटेक्ट डिटेल कैसे देखे

अब आपके सामने सारी Contact Details की जानकारी आ जाएगी |

FAQ :QUESTION & ANSWER

पीएम दक्ष योजना क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की पीएम दक्ष योजना यह एक कौशलता संपन्न हितग्राही योजना | हाल ही में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा 5 अगस्त 2021 पीएम दक्ष योजना एवं उसके मोबाइल ऐप को लांच किया गया | पीएम दक्ष योजना के माध्यम से जितने भी जाति है उनको काफी लाभ मिलेगा जैसे की | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को बिना किसी शुल्क के लाभ दिया जाएगा | स्किलिंग/ री स्किलिंग से छोटी अभ्यास किया जाएगा एवं लंबी अवधि के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास किया जाएगा | PM Daksh Yojana के माध्यम से वर्ष 2021-22 में लगभग 50,000 युवाओं को लाभ दिया जायेगा |

पीएम दक्ष योजना 2021 का आवेदन कैसे करे ?

दोस्तों पीएम दक्ष योजना 2021 को चालु करने से पुरे देश भर में रोजगार बढेगा बेरोजगारी में कमी हो सकती है | पीएम दक्ष योजना 2021 के अंदर अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | जैसे की बहुत से लोग आवेदन के लिए इधर उधर भटकते है लेकिन अब आपको भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी | अब आप घर बैठे ही अपनी और अपने परिवार दोस्त हित किसी का भी आवेदन घर बैठे कर सकते है | अगर आप इसका आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा | हम आपको निचे दी हुए पोस्ट में आवेदन करने की प्रक्रिया बता देंगे |  पीएम दक्ष योजना को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया है | इस योजना के माध्यम से 5 वर्ष में लगभग 2.7  लाख बेरोजगार युवायों को काफी लाभ मिलेगा | आवेदन करने की प्रकिया के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े |

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य है ?

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ लोगो की भलाई करना है | इस योजना के मदद से जो भी युवा इसके लिए मान्य रहेंगे उन्हें छोटी और बड़ी प्रतिभा देना है | जिसे की उनका जीवन में प्रतिभा को बढाया जाए | एवं पीएम दक्ष योजना के तहत उनको रोजगार में सहायता भी दी जाएगी इस योजना के मदद से जितने भी कारीगर होंगे उन्हें काफी मदद मिलेगी

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम कौन- कौन से है ?

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम 4 है |

1. अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम क्या है ?
2. अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम क्या है ?
3. उद्यमिता विकास कार्यक्रम क्या है ?

4. दीर्घकालिक कार्यक्रम क्या है ?

1. अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम के अंदर जितने भी ग्रामीण कारीगर , सफाई कर्मचारी है | उनको सरकार के तरफ से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता दी जायेगी | इसके आलावा उनको बर्तन, बुनाई, बढ़ाई गिरी, घरेलू आदि जैसी कामो को भी दिया जाएगा |
अप स्किलिंग/री स्किलिंग के कार्यक्रम लगभग 32 से 80 घंटे का होगा |
इसमें होनी वाली अभ्यास सामान्य लागत मानदंडों के सीमा तक ही रहेगा |
जितने भी लोग होंगे जो अभ्यास कर रहे है उन्हें 2500 का वेतन हानि होने पर मुआवजे के रूप में दिया जाएगा |

2. अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम के अंदर MSDE ने जो कौशल योग्यता फ्रेमवर्क या राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के अनुसार इस योजना में बहुत सारे नौकरी की भूमिका होगी |
शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ सभी को रोजगार के अवसर पर वेतन या काम करने की तरीके के बारे में बताया जायेगा | जैसे की दर्जी के लिए , फर्नीचर बनाने , खाद्य आदि बनाने के लिए किये जायेंगे |
अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम में लगभग 200 घंटों से 600 घंटे एवं 6 महीने लग सकते है |
गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी

3. उद्यमिता विकास कार्यक्रम क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की अल्पकालिक प्रशिक्षण के कार्यक्रम के उन्ही अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के के लिए होगा जो प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंदर अच्छा अभ्यास एवं अच्छे बिचार के होंगे वह उन्हें ही शामिल किया जाएगा |
यह कार्यक्रम लगभग 80 से 90 या 10 से 15 का हो सकता है |
प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।
इस कार्यक्रम में अफसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके साथ आदमी जैसे सत्र शामिल होंगे।

4. दीर्घकालिक कार्यक्रम क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की दीर्घकालिक कार्यक्रम के जरिये से उन उम्मीदवारों दीर्घकालिक की अभ्यास उन जगह पर किया जाएगा जहा बाजारों में उनकी मांग ज्यादा हो
दीर्घकालिक का अभ्यास कार्यक्रम जैसे की NSQF, NCVT, AICTE, MSME etc के अनुसार उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा।
यह कार्यक्रम लगभग 5 महीने या फिर उससे अधिक या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) हो सकता है | गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी

पीएम दक्ष योजना के लाभ तथा विशेषताएं क्या है ?

जैसे की हम आपको बता दे की पीएम दक्ष योजना को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
वीरेंद्र कुमार ने इसे 5 अगस्त 2021 जारी किया था |
पीएम दक्ष योजना के माध्यम से सभी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को बिना किस शुल्क के निशुल्क प्रशिक्षण दी जायेंगे |
पीएम दक्ष योजना को लोग प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जानते है |
पीएम दक्ष योजना के जरिए से वर्ष 2021-22 में लगभग 50000 युवाओं को लाभ दिया जाएगा |
पीएम दक्ष योजना के के वजह से  रोजगारी में काफी  बढ़ोतरी होगी |

पीएम दक्ष योजना में कौन – 2 से  टारगेट ग्रुप है ?

पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कुल पांच  टारगेट ग्रुप है जो निम्नलिखित दी गए है |
जो अनुसूचित जनजाति के नागरिक है |
जो अनुसूचित जाति के नागरिक है |
जो अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक |
जो आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के है या बहुत कमजोर है |
जो डी अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति के है |
और जो सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित है |

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost