अब पाइये फ्री मे सिलाई मशीन :– 2020 – 2021 सहायता योजना (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभार्थी सूची, पात्रता, प्रधानमंत्री नई योजना ( PM Free Silai Machine Yojana in Hindi) ( Free Sewing Machine Online Apply form, pdf download, Eligibility, Application, List, Portal, Application in Hindi )
अब पाइये फ्री मे सिलाई मशीन ( Free Sewing Machine ) दोस्तो हम आपको बता दे की सरकार आये दिनो मे गरीबो के लिए अच्छे काम कर रही है
इस बार भि सरकार एक नई योजना लाई है ।
जिसमे देश की महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा केंद्र सरकार ने हाल ही मे फ्रि (Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2021 in Hindi ) मे सिलाई मशिन दे रही है आइये जानते है इसके बारे मे आप को कैसे लाभ मिलेगा इसका तो चलिए जानते है ।
सिलाई मशीन योजना ( Silai Machine yojana 2021 in Hindi ) इस योजना के मदद से सभी गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दिया जायेगा । यह इसलिए गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को दिया जाता है जिसके मध्यम से वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। चलिये जानते है की सिलाई मशीन योजना ( Silai Machine yojana 2021 in Hindi )
का लाभ कैसे लिया जायेगा इसके लिये किन चीजो कि जरूरत पडेगी आइये जानते है ।
Benefit of Free Silai Machine Yojana 2021 in hindi ( फ्रि सिलाई मशिन योजना 2021 लाभ )
यह एक सहायता योजना है जिसके अंतर्गत आर्थिक मदद तो नहीं की जाती लेकिन महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त (Free Silai Machine Yojana 2021 in hindi ) में दी जाती है ताकि वह सिलाई का काम करके अपना जीवन व्यापन कर सके और अपने परिवार को संभाल सकें इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है।
हम आपको बता दे की यह एक सहायता योजना है जिसके मदद से महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त में दी जाती है जिससे वह अपना
और अपने पुरे परिवार का जीवन अच्छे से व्यापन या अपने परिवार को संभाल सकें इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद करना ।
Free Silai Machine Yojana 2021 की योग्यता ।
उम्र संबंधी पात्रता ↓
इस योजना मे एक आयु निर्धारित कर दिया गया है इस योजना का लाभ वही महिलाएं पायेंगी जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष होगी उसके 20 से नीचे की महिलाएं इस योजना का लाभ नही ले पाएंगे .।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार- ↓
फ्रि सिलाई मशिन योजना के अंतर्गत उन ही महिलाओ को इसका लाभ दिया जायेगा जिनके पती की वार्षिक आय ₹12000 अथवा उससे कम है।
फ्रि सिलाई मशिन योजना 2021 के लिए कुछ दस्तावेज । ( Free Silai Machine Yojana 2021↓
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है आधार कार्ड । से उनकी पहचान हो सकेगी ।
2.इस योजना में आयु निर्धारण किया गया है इसलिये जो महिला इसका लाभ लेना चाहती है अपना प्रमाण पत्र साथ रखें
3.पारिवारिक आय भी सरकार निश्चित किया है इसलिए जरूरी है कि महिलाएं आय प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ रखें
4.अगर कोई महिलाएं बेसहारा , विकलांग, विधवा या औरत है तू उससे संबंधित सभी दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है । प्रमाणपत्र भी महिलाओं को अपने साथ रखने होंगे।
5.सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ महिलाओं को फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर एवं पासपोर्ट साइज फोटो लगाना भी जरूरी है इसलिए इन्हें भी अपने साथ जरूर रखें।
कुछ दस्तावेज ↓
|
फ्रि प्रधानमंत्री सिलाई मशिन योजना 2021 ( Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2021 Some information ) ↓
योजना का नाम | फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine) |
किसको लाभ मिलेगा | गरीब व कमजोर महिलाओ |
क्या लाभ मिलेगा | फ्री में सिलाई मशीन (sewing machines free) |
दिनांक | 2017 |
राज्य | हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, एवं बिहार |
पोर्टल | india.gov.in/ |
Yojana-Application-Form | Check now |
फ्रि सिलाई मशिन योजना किन किन राज्यो मे लागु है ( Free Silai Machine Yojana )
फ्रि सिलाई मशिन योजना ( Free silai machine yojana ) यह वह राज्य है जिनमे फ्रि सिलाई मशिन योजना ( Free silai machine yojana ) लागु है हम आपको बता दे की यह जो राज्य है यह योजना अभी इसी राज्यो मे शामिल है आने वाले वक्त मे यह फ्रि सिलाई मशिन योजना ( Free silai machine yojana ) पुरे देश मे लागु हो सकती है ।
1.हरियाणा 2.गुजरात 3.महाराष्ट्र 4.उत्तर प्रदेश 5.कर्नाटक 6.राजस्थान 7.मध्य प्रदेश 8.छत्तीसगढ़ 9. बिहार |
फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म को कैसे भरे ( How to fill the free sewing machine Yojana form in hindi 2021 )
नोट : नीचे दिए गये कुछ Step है । जिनके मदद से आप फ्री सिलाई मशीन योजना की फॉर्म भर सकते है ।
Step 1 ⇒ सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा www.india.gov.in उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगा ।
Step 2 ⇒ आपको नीचे एक बटन दिखाई देगा । जिस पर लिखा होगा सिलाई मशीनों की मुफ्त आपूर्ति के लिए आवेदन प्रपत्र आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
Step 3 ⇒ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको उस फॉर्म को प्रिंट करना होगा ।
Step 4 ⇒ उसके बाद आपको इसमें अपना नाम / पिता का नाम / जन्म की तारीख आदि यह सब जानकारी भरनी होगी ।
Step 5 ⇒ सभी जानकारी भरने के बाद, आपको अपने आवेदन पत्र के साथ फोटोकॉपी जोड़ करके अपने सभी दस्तावेजों को अपने कार्यालय में जमा करना होगा।
Step 6 ⇒ सभी दस्तावेजों को जमा करने के कार्यालय आपके सभी आवेदन पत्र की जाँच करेगा जांच करने के बाद अगर आपका सभी दस्तावेज सही हुए तो आपको एक मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी ।
क्या आप सेवा भोज योजना के बारे मे जानते है । (What is Seva Bhoj Yojana Government New scheme in Hindi )
अधिक जानकारी केलिए यहा क्लिक करे । ⇒ सेवा भोज योजना के बारे मे