प्रश्न 1. 2021 में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
उत्तर – अजय सिंह
प्रश्न 2. PayPal ने भारत में जरूरी सेवाओं का भुगतान कब बंद किया ?
उत्तर – 1 अप्रैल 2021
प्रश्न 3. 2021-22 में ई-नाम (e-name) पोर्टल के माध्यम से देश में कितने मंडियों को जोड़ा गया है ?
उत्तर – 1000 मंडियों
प्रश्न 4. भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड कौन से राज्य में बनाया जाएगा ?
उत्तर – ओड़िशा
प्रश्न 5. ILO ने अपनी रिपोर्ट किस पर जारी की है ?
उत्तर – अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक
प्रश्न 6. विश्व बैंक ने कोविड के टीके के लिए कितना रुपए खर्च किया है ?
उत्तर – $8 बिलियन
प्रश्न 7. साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) ने भारत में कौन-सा स्थान हासिल किया है ?
उत्तर – 10वां स्थान
प्रश्न 8. 2020-21 में भारत ने किस चीज के आयात कर में कटौती की है ?
उत्तर – कच्चे पाम तेल
प्रश्न 9. अंतरिक्ष स्टेशन पर चीन कितने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा ?
उत्तर – तीन
प्रश्न – 10 – NPS से बाहर निकलने के लिए किस ने ऑनलाइन विकल्प शुरू किया ?
उत्तर – PFRDA
प्रश्न 11- अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – हर्ष चौहान
प्रश्न .12 – तूतीकोरिन थर्मल पावरप्लांट कहाँ स्थित है?
उत्तर -तमिलनाडु
प्रश्न . 13 – पहली बार चुनाव में NOTA विकल्प का इस्तेमाल कब किया गया था?
उत्तर -2013
प्रश्न . 14 – उत्तर प्रदेश में बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर -नवाब आसफ़-उद-दौला
प्रश्न . 15 – चोरी चोरा हादसे के बाद महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को रोक दिया था?
उत्तर – असहयोग आंदोलन
प्रश्न . 16 – नाटो का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर -ब्रुसेल्स
प्रश्न . 17 – एकमात्र खिलाड़ी कौन है जिसने तीन एकदिवसीय दोहरे शतक बनाए हैं।
उत्तर -रोहित शर्मा
प्रश्न . 18 – ऑक्टेव का कानून” किसने दिया था?
उत्तर -जार न्यूलैंड्स
प्रश्न . 19 – जीवन का अधिकार” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?
उत्तर -अनुच्छेद 21
प्रश्न . 20 – IDBI की स्थापना कब हुई?
उत्तर -01 जुलाई, 1964
प्रश्न. 20 – रौलट एक्ट कब लागू किया ?
उत्तर – 19 मार्च 1919 ई.
प्रश्न . 22- रौलट एक्ट क्या था ?
उत्तर – ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।
प्रश्न .23 – गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
उत्तर – 6 अप्रैल 1919 ई.
प्रश्न . 24- जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
उत्तर – 13 अप्रैल 1919 ई.
प्रश्न . 25 – जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
उत्तर – अमृतसर
प्रश्न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर – जनरल डायर
प्रश्न . 26 – जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
उत्तर – डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।
प्रश्न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
उत्तर – सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।
प्रश्न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
उत्तर – हंसराज
प्रश्न . 26 – किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर – शंकरन नायर
प्रश्न . 26 – किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
उत्तर – लॉर्ड हंटर.
प्रश्न . 26 – जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
उत्तर – तीन
प्रश्न . 26 – कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
उत्तर – मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।
प्रश्न . 26 – जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
उत्तर – जल्ली नाम के व्यक्ति ।
प्रश्न . 26 – खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
उत्तर – मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ
प्रश्न . 26 – खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
उत्तर – टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।
प्रश्न . 26 – पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 19 अक्टूबर 1919 ई.
प्रश्न . 26 – हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
उत्तर – 23 नवंबर 1919 ई.
प्रश्न . 26 – असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
उत्तर – 1 अगस्त, 1920 ई.