पॉवरफुल सामान्य ज्ञान (GK) 2021 22 September (Powerful General Knowledge GK 2021)

Date / September 22, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram
(GK) 2021 22 September (Powerful General Knowledge GK 2021)

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

प्रश्‍न 1. 2021 में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

उत्तर – अजय सिंह

प्रश्‍न 2. PayPal ने भारत में जरूरी सेवाओं का भुगतान कब बंद किया ?

उत्तर – 1 अप्रैल 2021

प्रश्‍न 3. 2021-22 में ई-नाम (e-name) पोर्टल के माध्यम से देश में कितने मंडियों को जोड़ा गया है ?

उत्तर – 1000 मंडियों

प्रश्‍न 4. भारत का पहला थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड कौन से राज्य में बनाया जाएगा ?

उत्तर – ओड़िशा

प्रश्‍न 5. ILO ने अपनी रिपोर्ट किस पर जारी की है ?

उत्तर – अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक

प्रश्‍न 6. विश्व बैंक ने कोविड के टीके के लिए कितना रुपए खर्च किया है ?

उत्तर – $8 बिलियन

प्रश्‍न 7. साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) ने भारत में कौन-सा स्थान हासिल किया है ?

उत्तर – 10वां स्थान

प्रश्‍न 8. 2020-21 में भारत ने किस चीज के आयात कर में कटौती की है ?

उत्तर – कच्चे पाम तेल

प्रश्‍न 9. अंतरिक्ष स्टेशन पर चीन कितने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा ?

उत्तर – तीन

प्रश्‍न – 10 – NPS से बाहर निकलने के लिए किस ने ऑनलाइन विकल्प शुरू किया ?

उत्तर – PFRDA

प्रश्‍न 11- अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – हर्ष चौहान 

प्रश्‍न .12 – तूतीकोरिन थर्मल पावरप्लांट कहाँ स्थित है?

उत्तर -तमिलनाडु

प्रश्‍न . 13 – पहली बार चुनाव में NOTA विकल्प का इस्तेमाल कब किया गया था?

उत्तर -2013

प्रश्‍न . 14 – उत्तर प्रदेश में बड़ा इमामबाड़ा का निर्माण किसने करवाया था?

उत्तर -नवाब आसफ़-उद-दौला

प्रश्‍न . 15 – चोरी चोरा हादसे के बाद महात्मा गांधी ने किस आंदोलन को रोक दिया था?

उत्तर – असहयोग आंदोलन

प्रश्‍न . 16 – नाटो का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

उत्तर -ब्रुसेल्स

प्रश्‍न . 17 – एकमात्र खिलाड़ी कौन है जिसने तीन एकदिवसीय दोहरे शतक बनाए हैं।

उत्तर -रोहित शर्मा

प्रश्‍न . 18 – ऑक्टेव का कानून” किसने दिया था?

उत्तर -जार न्यूलैंड्स

प्रश्‍न . 19 – जीवन का अधिकार” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है?

उत्तर -अनुच्छेद 21

प्रश्‍न . 20 – IDBI की स्थापना कब हुई?

उत्तर -01 जुलाई, 1964

प्रश्‍न. 20 – रौलट एक्ट कब लागू किया ?

उत्तर – 19 मार्च 1919 ई.

प्रश्‍न . 22- रौलट एक्ट क्या था ?

उत्तर – ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।

प्रश्‍न .23 – गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?

उत्तर – 6 अप्रैल 1919 ई.

प्रश्‍न . 24- जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?

उत्तर – 13 अप्रैल 1919 ई.

प्रश्‍न . 25 – जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?

उत्तर – अमृतसर

प्रश्‍न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?

उत्तर – जनरल डायर

प्रश्‍न . 26 – जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?

उत्तर – डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

प्रश्‍न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?

उत्तर – सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।

प्रश्‍न . 26 – जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?

उत्तर – हंसराज

प्रश्‍न . 26 – किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?

उत्तर – शंकरन नायर

प्रश्‍न . 26 – किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?

उत्तर – लॉर्ड हंटर.

प्रश्‍न . 26 – जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?

उत्तर – तीन

प्रश्‍न . 26 – कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?

उत्तर – मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।

प्रश्‍न . 26 – जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?

उत्तर – जल्ली नाम के व्यक्ति ।

प्रश्‍न . 26 – खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?

उत्तर – मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

प्रश्‍न . 26 – खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?

उत्तर – टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।

प्रश्‍न . 26 – पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर – 19 अक्टूबर 1919 ई.

प्रश्‍न . 26 – हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?

उत्तर – 23 नवंबर 1919 ई.

प्रश्‍न . 26 – असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?

उत्तर – 1 अगस्त, 1920 ई.

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost