कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए अंतरराष्ट्रीय दिवस से प्रश्न

Date / June 27, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे


1.किस ट्रेन का नाम ट्रेन 18 रखा गया है ?
(A) वंदे भारत एक्सप्रेस✔️
(B) तेजस एक्सप्रेस
(C) शेषनाग एक्सप्रेस
(D) रामायण एक्सप्रेस

2.गांधार कला शैली किस कला से प्रभावित थी ?
(A) कोरियाई और मंगोलियाई
(B) पारसी और तुर्की
(C) चीनी और जापानी
(D) यूनानी और रोमन✔️

3.यूनेस्को विरासत स्थल शोर मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु✔️
(D) महाराष्ट्र

  1. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंत्योदय अन्न योजना प्रारंभ की थी ?
    (A) 1998
    (B) 2000✔️
    (C) 1995
    (D) 2005
  2. प्रसिद्ध काव्य संकलन मधुशाला किसके द्वारा लिखा गया है ?
    (A) हरिवंश राय बच्चन✔️
    (B) महाश्वेता देवी
    (C) कुसुमाग्रज
    (D) फणीश्वरनाथ रेनू

6.शेरलॉक होम्स नामक चरित्र निम्नलिखित में से किसके द्वारा सृजित किया गया था ?
(A) वाल्ट डिजनी
(B) एलिस मुनरो
(C) आर्थर कॉनन डॉयल✔️
(D) चार्ल्स डिकेंस

  1. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह गुजरात राज्य में स्थित है ?
    (A) हल्दिया
    (B) पारादीप
    (C) पनंबूर
    (D) हजीरा✔️
  2. भारत में अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
    (A) प्रधानमंत्री
    (B) राष्ट्रपति✔️
    (C) वित्त मंत्री
    (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

9.पुरुषों के 1983 के विश्व कप क्रिकेट फाइनल में मैन ऑफ द मैच निम्नलिखित में से किसे घोषित किया गया था ?
(A) कपिल देव
(B) मदन लाल
(C) मोहिंदर अमरनाथ✔️
(D) के श्रीकांत

10.मारियाना गर्त किस सागर में स्थित है ?
(A) दक्षिण अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर✔️

Q_10. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
[JPSC, 2013]
[A] 5 मार्च को
[B] 8 मार्च को ✔️
[C] 10 मार्च को
[D] 12 मार्च को

Q_11. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
[SSC,2011,2013 JPSC,2013]
[A] 5 जून को ✔️
[B] 5 जुलाई को
[C] 5 सितम्बर को
[D] 5 अक्टूबर को

Q_12. प्रतिवर्ष ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
[SIB Clerk, 2012]
[A] 11 मार्च
[B] 11 जुलाई ✔️
[C] 11 अगस्त
[D] 10 जनवरी

Q_13. निम्नलिखित में से किसे बतौर ‘विश्व खाद्य दिवस’ मनाया जाता है ?
[IBPS Clerk, 2011]
[A] 6 नवम्बर
[B] 16 नवम्बर
[C] 6 अक्टूबर
[D] 16 अक्टूबर ✔️

Q_14. विश्व एड्स दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
[RBI Clerk, 2012]
[A] 1 दिसम्बर ✔️
[B] 20 मार्च
[C] 20 दिसम्बर
[D] 1मार्च

Q_15. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ (World Human RightDay) किस दिन मनाया जाता है ?
[A] 4 जुलाई
[B] 8 अगस्त
[C] 20 अक्टूबर
[D] 10 दिसम्बर ✔️

Q_16. ‘विश्व वानिकी दिवस’ (World Forestery Day) किस दिन मनाया जाता है ?
[A] 8 मार्च
[B] 21 मार्च ✔️
[C] 5 जून
[D] 4 अक्टूबर

Q_17. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन ‘अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
[A] 1 दिसम्बर
[B] 3 दिसम्बर ✔️
[C] 25 दिसम्बर
[D] 31 दिसम्बर

Q_18. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) कब मनाया जाता है ?
[SSC Mat, 2001]
[A] 10 अक्टूबर
[B] 23 मई
[C] 7 अप्रैल ✔️
[D] 10 दिसम्बर

Q_19. विश्व पर्यटन दिवस’ (World Tourism Day) कब मनाया जाता है ?
[A] 5 सितम्बर
[B] 14 सितम्बर
[C] 27 सितम्बर✔️
[D] 8 सितम्बर

यह भी पढ़ें ↓

Latest Post

IQ Boost