1.किस ट्रेन का नाम ट्रेन 18 रखा गया है ?
(A) वंदे भारत एक्सप्रेस✔️
(B) तेजस एक्सप्रेस
(C) शेषनाग एक्सप्रेस
(D) रामायण एक्सप्रेस
2.गांधार कला शैली किस कला से प्रभावित थी ?
(A) कोरियाई और मंगोलियाई
(B) पारसी और तुर्की
(C) चीनी और जापानी
(D) यूनानी और रोमन✔️
3.यूनेस्को विरासत स्थल शोर मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु✔️
(D) महाराष्ट्र
- भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंत्योदय अन्न योजना प्रारंभ की थी ?
(A) 1998
(B) 2000✔️
(C) 1995
(D) 2005 - प्रसिद्ध काव्य संकलन मधुशाला किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) हरिवंश राय बच्चन✔️
(B) महाश्वेता देवी
(C) कुसुमाग्रज
(D) फणीश्वरनाथ रेनू
6.शेरलॉक होम्स नामक चरित्र निम्नलिखित में से किसके द्वारा सृजित किया गया था ?
(A) वाल्ट डिजनी
(B) एलिस मुनरो
(C) आर्थर कॉनन डॉयल✔️
(D) चार्ल्स डिकेंस
- निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह गुजरात राज्य में स्थित है ?
(A) हल्दिया
(B) पारादीप
(C) पनंबूर
(D) हजीरा✔️ - भारत में अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति✔️
(C) वित्त मंत्री
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
9.पुरुषों के 1983 के विश्व कप क्रिकेट फाइनल में मैन ऑफ द मैच निम्नलिखित में से किसे घोषित किया गया था ?
(A) कपिल देव
(B) मदन लाल
(C) मोहिंदर अमरनाथ✔️
(D) के श्रीकांत
10.मारियाना गर्त किस सागर में स्थित है ?
(A) दक्षिण अटलांटिक महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर✔️
Q_10. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
[JPSC, 2013]
[A] 5 मार्च को
[B] 8 मार्च को ✔️
[C] 10 मार्च को
[D] 12 मार्च को
Q_11. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
[SSC,2011,2013 JPSC,2013]
[A] 5 जून को ✔️
[B] 5 जुलाई को
[C] 5 सितम्बर को
[D] 5 अक्टूबर को
Q_12. प्रतिवर्ष ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
[SIB Clerk, 2012]
[A] 11 मार्च
[B] 11 जुलाई ✔️
[C] 11 अगस्त
[D] 10 जनवरी
Q_13. निम्नलिखित में से किसे बतौर ‘विश्व खाद्य दिवस’ मनाया जाता है ?
[IBPS Clerk, 2011]
[A] 6 नवम्बर
[B] 16 नवम्बर
[C] 6 अक्टूबर
[D] 16 अक्टूबर ✔️
Q_14. विश्व एड्स दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
[RBI Clerk, 2012]
[A] 1 दिसम्बर ✔️
[B] 20 मार्च
[C] 20 दिसम्बर
[D] 1मार्च
Q_15. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ (World Human RightDay) किस दिन मनाया जाता है ?
[A] 4 जुलाई
[B] 8 अगस्त
[C] 20 अक्टूबर
[D] 10 दिसम्बर ✔️
Q_16. ‘विश्व वानिकी दिवस’ (World Forestery Day) किस दिन मनाया जाता है ?
[A] 8 मार्च
[B] 21 मार्च ✔️
[C] 5 जून
[D] 4 अक्टूबर
Q_17. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन ‘अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
[A] 1 दिसम्बर
[B] 3 दिसम्बर ✔️
[C] 25 दिसम्बर
[D] 31 दिसम्बर
Q_18. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ (World Health Day) कब मनाया जाता है ?
[SSC Mat, 2001]
[A] 10 अक्टूबर
[B] 23 मई
[C] 7 अप्रैल ✔️
[D] 10 दिसम्बर
Q_19. विश्व पर्यटन दिवस’ (World Tourism Day) कब मनाया जाता है ?
[A] 5 सितम्बर
[B] 14 सितम्बर
[C] 27 सितम्बर✔️
[D] 8 सितम्बर