विज्ञान का बहुत ही महत्पूर्ण मात्रक एवं ईकाई(Very important unit and unit of science)

Date / April 25, 2021

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on pinterest
Share on telegram

हमारे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फ्री में ज्वाइन करे

शक्ति का मात्रक है– वाट

बल का मात्रक है– न्यूटन

कार्य का मात्रक है– जूल


चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है– ओम मीटर

परकाश वर्ष इकाई है– दूरी का

परकाश वर्ष है– वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|

एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है– 3.25 प्रकाश वर्ष

पारसेक मात्रक है– दूरी की
एंपियर मापने की इकाई है– current

मगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है

तवरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड


उष्मा का मात्रक है – कैलोरी

समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट

नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील

विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट

परकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram

एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746

ऊर्जा का मात्रक है– जूल

दाब का मात्रक है– पास्कल

उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(mach)

धवनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल

शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील

कयूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव

ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– dabson(डॉबसन)

महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार

नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार

धवनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर

वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर

विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम

विधुत आवेश का मात्रक है -कूलाम


करेंट का मात्रक है– एम्पिएर

लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर

भकम्प की तीव्रता मापी जाती है– रिक्टर पैमाने पर

डॉबसन इकाई का प्रयोग जाता है – ओजोन परत की मोटाई मापने में

धवनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर

पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप

मनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब

दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है – बैरोमीटर

अमीटर प्रयोग की जाती है – करंट

हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है – आर्द्रता

रक्त दब मापने के यन्त्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर

परकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है – लक्समीटर

सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है– भूचाल

रनगेज का प्रयोग होता है – वर्षामापी के लिए

मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ– 1971

एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है– डायोप्टर

लयूमेन मात्रक है- ज्योति फ्लक्स का

कडेला मात्रक है– ज्योति तीव्रता का


रडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है- क्यूरी

यह भी पढ़ें ↓